BJP On Manish Sisodia Arrest: दिल्ली (Delhi) शराब घोटाले (Liquor Scam) मामले को लेकर रविवार को सीबीआई (CBI) द्वारा 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद जहां आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक , सांसद और नेता बीजेपी (BJP) पर पूरी तरह हमलावर है. वहीं इस गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने ने कहा कि शराब के दलालों ने नशा के विरोधी रहे महात्मा गांधी को भी इस राजनीति में घसीटा है. जिनके विचार शुरू से ही समाज को नशा से मुक्त बनाना रहा. इस घोटाले पर अब दिल्ली की जनता भ्रष्टाचारियों को कभी माफ नहीं करेगी


दिल्ली वालों का हक मारने का दंड जरूर मिलेगा - बीजेपी


मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा "आम आदमी पार्टी के कट्टर भ्रष्टाचारी मनीष सिसोदिया को बचाने के लिए पार्टी ने महान क्रांतिकारी और युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे भगत सिंह और नशे के हमेशा से ही विरोधी रहे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम को इस राजनीति में घसीटा है.  इस काम के लिए हम आम आदमी पार्टी की निंदा करते हैं."


इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि दिल्ली के युवाओं को नशेड़ी बनाने की साजिश रचने वाले, बहन बेटियों को असुरक्षित माहौल देने वाले इन नेताओं को दिल्ली की जनता अब कभी माफ नहीं करेगी. दलाली करने वालों को दिल्ली की जनता का हक मारने का दंड जरूर मिलना चाहिए. इसमें कोई संदेह नहीं कि कानून और जांच एजेंसियां इस मामले में निष्पक्ष तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं.


'जांच में सहयोग नहीं किया, जवाब देने में टालमटोल', मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद बोली CBI