Manish Sisodia News: तो क्या कांग्रेस के 'सबूत' की वजह से मनीष सिसोदिया पर हुई कार्रवाई, जानें- किसने किया ऐसा दावा?
Manish Sisodia CBI Remand: सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार शाम नई शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया. इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने बड़ा दावा किया है.
Manish Sisodia Arrested: दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia ) की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पूरी तरह से बीजेपी पर हमलावर है. आप का आरोप है कि आका (BJP) के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियां काम कर रही हैं. इसी बीच कांग्रेस पार्टी (Congress) ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप और उनके सबूतों को कांग्रेस पार्टी ने सबके सामने रखा था, इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सीबीआई की इस कार्रवाई को उचित बताया है.
सबसे पहले कांग्रेस ने दिए सबूत- कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रेय ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बड़ा दावा करते हुए कहा कि आबकारी नीति मामले को लेकर शुरू से ही आम आदमी पार्टी की नीति सवालों के घेरे में थी और कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को लेकर सबसे पहले शिकायत की और सबूत भी सामने रखा. कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर ही सीबीआई यह कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सीबीआई द्वारा आप नेता पर इस कार्रवाई का हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि विलंब जरूर हुआ है लेकिन इस मामले में दिल्ली की जनता को धोखा देने वालों को अब किसी भी हाल में माफ नहीं करना चाहिए.
विपक्ष बोला- यह कार्रवाई बीजेपी की सोची-समझी साजिश
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से बीजेपी पर हमलावर है, इसके साथ ही विपक्ष के अन्य दलों ने भी सीबीआई की इस कार्रवाई को बीजेपी की सोची-समझी साजिश बताया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि "चुने हुए नेताओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई एक हमला है और उन्हें दबाने का एक और बेशर्म प्रयास." वहीं, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या बीजेपी में इनके सभी नेता साधु-संत हैं, इस दल में 100 से अधिक भ्रष्टाचार के मामले सामने आएंगे."
यह भी पढ़ें: Manish Sisodia CBI Hearing Live: मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी, CBI ने मांगी पांच दिनों की रिमांड