Manish Sisodia CBI Remand: क्या AAP के गठन के बाद सबसे मुश्किल समय में अरविंद केजरीवाल, कैसे होगा आगे का बेरा पार?
Manish Sisodia Remand: दिल्ली में जब से आप की सरकार बनी है, तब से लेकर अब तक कभी भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इतने मुश्किल वक्त और कठिन चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ा था.
![Manish Sisodia CBI Remand: क्या AAP के गठन के बाद सबसे मुश्किल समय में अरविंद केजरीवाल, कैसे होगा आगे का बेरा पार? Manish Sisodia Arrested CBI Remand Delhi CM Arvind Kejriwal in most difficult time after AAP formation ANN Manish Sisodia CBI Remand: क्या AAP के गठन के बाद सबसे मुश्किल समय में अरविंद केजरीवाल, कैसे होगा आगे का बेरा पार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/0c91ada10a245de2f041f9c9ee33c3a21677510407601367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Sisodia CBI Remand News: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उन्हें राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें चार मार्च तक के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. इन सब घटनाक्रमों के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पार्टी लगातार आप पर हमलावर हो कर सिसोदिया के बाद अब केजरीवाल पर भी आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए है.
दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी निभाने और पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद अब आप के सामने राजधानी में सरकार चलाने से लेकर अलग-अलग राज्यों में पार्टी के विस्तार और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संकट खड़ा हो गया है. दिल्ली में जब से आप की सरकार बनी है, तब से लेकर अब तक कभी भी आप और केजरीवाल को इतने मुश्किल वक्त और कठिन चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ा था.
आप के हर छोटे-बड़े फैसले में शामिल रहे हैं सिसोदिया
यहां तक कि जब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, जो अब तक जेल में बंद हैं, तो भी दिल्ली में आराम से सरकार चल रही है. पंजाब विधानसभा के चुनाव में आप ने बहुमत हासिल कर सरकार भी बनाई. वहीं सिसोदिया के जेल जाने के बाद, केजरीवाल के सामने सुगमता से सरकार को चलाने को लेकर भी कड़ी चुनौती खड़ी हो गई है, क्योंकि सिसोदिया शुरू से ही पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं और सरकार बनने के बाद से ही वो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे हैं. इस दौरान वो हर छोटे-बड़े फैसले में शामिल रहे हैं और सरकार के हर काम पर उनकी नजर रही है, उसमें वो शामिल भी रहे हैं. फिर चाहे वो पार्टी को मजबूत करने का काम रहा हो या सरकार को चलाना.
कौन पेश करेगा दिल्ली सरकार का बजट?
इस समय केजरीवाल के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली सरकार का बजट है. दरअसल, सिसोदिया के जिम्मे वित्त मंत्रालय सहित कुल डेढ़ दर्जन मंत्रालय हैं. इनमें सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, योजना विभाग, भूमि और भवन, सेवा, श्रम, रोजगार, पीडब्लूडी, कला और संस्कृति, ऊर्जा, आवास शहरी विकास, जल, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, इंडस्ट्रीज, आबकारी के अलावा कुछ और भी मंत्रालय शामिल हैं. पिछले कुछ समय से सिसोदिया बजट की तैयारी के लगे हुए थे. ऐसे में सिसोदिया के जेल चले जाने के बाद अब ये समस्या खड़ी हो गई है कि कौन सरकार की तरफ से बजट पेश करेगा?
बजट से जुड़ी बैठकों में भाग ले रहे थे कैलाश गहलोत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत इस बार सरकार का बजट पेश कर सकते हैं. कुछ दिनों से ऐसी आशंका पार्टी नेताओं की ओर से जाहिर की जा रही थी कि सीबीआई उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि गहलोत पिछले कुछ दिनों से बजट से जुड़ी बैठकों में भाग ले रहे थे. इसलिए संभव है की मार्च महीने पेश किया जाने वाला 2023-24 का बजट कैलाश गहलोत पेश कर सकते हैं. इससे सीएम केजरीवाल के बजट पेश करने की चुनौती तो खत्म हो जाएगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर आप की तैयारियों पर पड़ेगा असर
इसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले अलग-अलग राज्यों में आम आदमी पार्टी के विस्तार के अभियान को निश्चित ही झटका लग सकता है. अगर शराब घोटाले का ये मामला लंबा चलता है, तो पार्टी की तैयारियों पर भी इसका असर पड़ेगा. दिल्ली के एक के बाद दूसरे मंत्री के जेल जाने के बाद विपक्षी दल इस मामले को और भी अधिक उछालेंगे. ऐसे में पार्टी के भीतर और बाहर दोहरी चुनौती आने वाली है और कई सवाल हैं, जिनके जवाब भी उन्हें तलाशने होंगे.
ये भी पढ़ें- Manish Sisodia CBI Remand: सीबीआई रिमांड मिलते ही कांग्रेस ने मांगा मनीष सिसोदिया का इस्तीफा, कहा- 'सच्चाई सामने...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)