Anil Chaudhary On Manish Sisodia Arrest: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला (Delhi Excise Policy Scam) मामले में सीबीआई (CBI) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी (BJP) एक-दूसरे पर हमलावर है. वहीं बीजेपी की तरह ही कांग्रेस (Congress) ने भी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का स्वागत किया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को स्वागत योग्य कदम करार देते हुए दावा किया कि आप ने संपत्ति बटोरने के लिए सत्ता का इस्तेमाल किया.
अनिल चौधरी ने आगे कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट सौदे के मुख्य साजिशकर्ता हैं और उन्हें भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए. आप ने संपत्ति बटोरने के लिए सत्ता का इस्तेमाल किया और केजरीवाल को दिल्ली की जनता को धोखा देने के लिए सलाखों के पीछे होना चाहिए." दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट भी किया, ""कांग्रेस ने सड़क से लेकर जांच एजेंसी तक लड़ाई लड़ी, आज भ्रष्टाचारी सिसोदिया गिरफ्तार. 3 जून 2022 को लिखित शिकायत की. उससे पहले सभी विधानसभाओं और वार्डों में प्रदर्शन किया. हरदीप पूरी से 14 दिसंबर 2021 को जाकर मिले. 15 फरवरी 2022 CM के घर का घेराव किया. सत्यमेव जयते!"
केजरीवाल भी अंदर होंगे: अनिल चौधरी
कांग्रेस नेता ने एक और ट्वीट किया, "शराब मंत्री सिसोदिया गिरफ्तार हो चुके हैं, शराब घोटाले में एक मात्र शिकायतकर्ता के तौर पर दावा करता हूं. जांच एजेंसियों ने बिना दबाव काम किया तो केजरीवाल भी अंदर होंगे." उन्होंने आगे लिखा, "जब कोरोना महामारी में हमारे बच्चे सांसों के लिए मोहताज थे, सिसोदिया, केजरीवाल शराब माफिया से मिल शराब घोटाले को अंजाम दे रहे थे. कांग्रेस की लिखित शिकायत के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी से आज दिल्ली को न्याय की उम्मीद बढ़ी होगी. बता दें कि सीबीआई ने रविवार शाम मनीष सिसोदिया को लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया, क्योंकि उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे.