Manish Sisodia Arrest: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है, "मनीष बेकसूर हैं. उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मजबूत होगा." वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal rai) ने कहा है, "वाह मोदी जी वाह, अडानी से यारी, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी. इस महान काम के लिए देश आपको जरूर याद रखेगा. सत्ता के दम पर आप दमन कर सकते हो, सच की आवाज को नहीं दबा सकते."


इसके अलावा आप के विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा, "देश की जनता नरेंद्र मोदी की तानाशाही देख रही है. आज दिल्ली के कट्टर ईमानदार और देशभक्त शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया है कि मोदी देश को मुद्दों की राजनीति पर आगे बढ़ता नहीं देखना चाहती. हम बाबा साहब और भगत सिंह के अनुयायी हैं, डरेंगे नहीं, रुकेंगे नहीं."


आप ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कही ये बात


इससे पहले आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. आप विधायक आतिशी ने कहा, "बीजेपी कहती है मनीष सिसोदिया 10,000 करोड़ का घोटाला किया. ये पैसे कहां है? ये पैसे सिसोदिया के घर, बैंक या अन्य जगह पर मिले? एक साल की जांच में भी ED-CBI इसका सबूत नहीं दे पाई. यह गिरफ़्तारी जांच या सरकारी पॉलिसी से नहीं है, बल्कि AAP के दिल्ली मॉडल व उपलब्धि को लेकर हुई है."


CBI मुख्यालय के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात


दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, "यह लोकतंत्र के लिए काला दिन. BJP की CBI ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में अरेस्ट किया. BJP ने ये गिरफ्तारी राजनीतिक द्वैष के चलते की है." इस बीच दिल्ली शराब नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद CBI मुख्यालय के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है.


ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Arrested: 'एक मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करोगे, हजार पैदा होंगे', AAP विधायक आतिशी ने BJP को घेरा