Manish Sisodia Arrested: शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी बोली- 'अगली बारी केजरीवाल की'
Delhi Liquor Policy Case: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर BJP नेता कपिल मिश्रा ने लिखा, 'शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो गई है. उनको शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माताओं बहनों की हाय लगी है.'
![Manish Sisodia Arrested: शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी बोली- 'अगली बारी केजरीवाल की' Manish Sisodia arrested in Delhi liquor policy case, BJP said- Arvind Kejriwal next Manish Sisodia Arrested: शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी बोली- 'अगली बारी केजरीवाल की'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/17c78daf1c249d2a00c3c046c726aeef1677422667317651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Sisodia Arrested: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Policy Case) में सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से 8 घंटे तक पूछताछ की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है. AAP ने ट्वीट कर कहा, '“लोकतंत्र के लिए काला दिन! लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बीजेपी की सीबीआई ने फर्जी केस में गिरफ्तार किया है. राजनीतिक रंजिश के चलते भाजपा ने यह गिरफ्तारी की है.'
आप को खत्म करने की कोशिश कर रही बीजेपी- आतिशी मार्लेना
वहीं आप नेता आतिशी मार्लेना ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह गिरफ्तारी किसी भी जांच से संबंधित नहीं है, यह गिरफ्तारी आप और अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की कीमत मनीष सिसोदिया को चुकानी पड़ रही है. उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. बीजेपी हमें खत्म करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बोले- अगली बारी केजरीवाल की
उनकी गिरफ्तारी पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर कहा, 'शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो गई है. उनको शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माताओं बहनों की हाय लगी है.' उन्होंने आगे लिखा- सत्येंद्र जैन के बाद अरविंद केजरीवाल का एक और भ्रष्ट मंत्री जेल में है. मैं शुरू से कह रहा हूं कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे. उनमें से दो पहले से ही हैं. अगला नंबर केजरीवाल का है.
शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ़्तार
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 26, 2023
शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी है मनीष सिसोदिया को
मैं शुरू से कह रहा हूँ केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएँगे , इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है pic.twitter.com/WBSYJDorY3
वहीं आप नेता संजय सिंह ने उनकी गिरफ्तारी को तानाशाही करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा. '@msisodia की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी।' उन्होंने आगे लिखा की मोदी अपने पूंजीपति दोस्त पर कार्यवाही क्यों नहीं करते हैं. आपकी तानाशाही का अंत होगा.
.@msisodia की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023
आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा।
एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी।
वहीं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है !'
गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है !
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 26, 2023
यह भी पढ़ें:
Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI का एक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)