Manish Sisodia Arrested: दिल्ली  के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Policy Case) में सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से 8 घंटे तक पूछताछ की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है. AAP ने ट्वीट कर कहा, '“लोकतंत्र के लिए काला दिन! लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बीजेपी की सीबीआई ने फर्जी केस में गिरफ्तार किया है. राजनीतिक रंजिश के चलते भाजपा ने यह गिरफ्तारी की है.'


आप को खत्म करने की कोशिश कर रही बीजेपी- आतिशी मार्लेना


वहीं आप नेता आतिशी मार्लेना ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह गिरफ्तारी किसी भी जांच से संबंधित नहीं है, यह गिरफ्तारी आप और अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की कीमत मनीष सिसोदिया को चुकानी पड़ रही है. उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. बीजेपी हमें खत्म करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.


बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बोले- अगली बारी केजरीवाल की


उनकी गिरफ्तारी पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर कहा, 'शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो गई है. उनको शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माताओं बहनों की हाय लगी है.' उन्होंने आगे लिखा- सत्येंद्र जैन के बाद अरविंद केजरीवाल का एक और भ्रष्ट मंत्री जेल में है. मैं शुरू से कह रहा हूं कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे. उनमें से दो पहले से ही हैं. अगला नंबर केजरीवाल का है.






आपकी तानाशाही का अंत होगा मोदी जी- संजय सिंह

वहीं आप नेता संजय सिंह ने उनकी गिरफ्तारी को तानाशाही करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा. '@msisodia की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी।' उन्होंने आगे लिखा की मोदी अपने पूंजीपति दोस्त पर कार्यवाही क्यों नहीं करते हैं. आपकी तानाशाही का अंत होगा.






वहीं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है !'






यह भी पढ़ें:


Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI का एक्शन