Manish Sisodia Arrested: 'चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम है, मगर आरोपी के तौर पर नहीं'
Manish Sisodia Arrested: 'पर्याप्त सबूत होने के बाद' मनीष सिसोदिया को IPC की धारा 477-ए (खातों में हेरफेर) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत गिरफ्तार करने का फैसला किया.
Manish Sisodia Arrested: केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नाम का उल्लेख किया है, हालांकि आरोपी के रूप में नहीं. यह जानकारी सूत्रों ने दी. सीबीआई सूत्रों ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने कथित तौर पर किसी और के नाम पर 11 सेल फोन खरीदे और उनका इस्तेमाल करने के बाद उन्हें नष्ट कर दिया.
सूत्र के अनुसार, एजेंसी ने 'पर्याप्त सबूत होने के बाद' सिसोदिया को भारतीय दंड संहिता की धारा 477-ए (खातों में हेरफेर) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत गिरफ्तार करने का फैसला किया.
सीबीआई के सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि दिल्ली के एक नौकरशाह सिसोदिया के खिलाफ हो गए हैं और गवाह के रूप में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उनका बयान दर्ज किया है, और यह उनके मामले के लिए महत्वपूर्ण है.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी : 'सीबीआई के पास नौकरशाह का बयान, सबूत के तौर पर व्हाट्सएप चैट'
सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे : सीबीआई
उधर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति बनाने और लागू करने में कथित अनियमितताओं के लिए गिरफ्तार किया, क्योंकि उन्होंने टालमटोल भरे जवाब दिए और जांच में सहयोग नहीं किया. इसमें कहा गया है कि 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने और लागू करने और निजी व्यक्तियों को पोस्ट टेंडर लाभ देने में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच के लिए उपमुख्यमंत्री और प्रभारी आबकारी मंत्री और 14 अन्य के खिलाफ वर्तमान मामला दर्ज किया गया था.
मुंबई की एक निजी कंपनी के तत्कालीन सीईओ और छह अन्य के खिलाफ 25 दिसंबर, 2022 को आरोप पत्र दायर किया गया था. सिसोदिया को 19 फरवरी को जांच में भाग लेने के लिए सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किया गया था.
सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की पराकाष्ठा आम आदमी पार्टी
‘AAP’ के सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है. AAPने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नहीं किया. मोदी जी, भगवान भी AAPको माफ नही करेगा. मोदी जी एक दिन AAPकी तानाशाही का अंत जरूर होगा.’’
‘AAP’ के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘‘लोकतंत्र के लिए यह काला दिन है. कई बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को भाजपा की सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.’’