Manish Sisodia CBI Remand Highlights: राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक CBI रिमांड में भेजा, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
Manish Sisodia News Highlights: आबकारी नीति मामले में राउज एवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक की सीबीआई रिमांड में भेजा. यानी मनीष सिसोदिया को पांच दिनों तक रिमांड में रहना होगा.
LIVE
Background
Manish Sisodia Arrested Highlights: दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)को सीबीआई (CBI) ने एक दिन पहले आठ घंटे तक पूछताछ करने के बाद 26 फरवरी की देर शाम गिरफ्तार (Manish sisodia Arrested) कर लिया. सीबीआई आज यानी 27 फरवरी को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का पहले मेडिकल टेस्ट (Medical Test) कराएगी. उसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया जाएगा.
इस मामले में सीबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा उन पर सबूत नष्ट करने के भी आरोप हैं. इसी आरोप में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है. सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने एक बयान भी जारी किया है. सीबीआई के इस फैसले के खिलाफ सोमवार से ही आम आदमी का प्रोटेस्ट जारी है. इस मामले में अभी तक आप के 36 नेताओं को गिरफ्तार किया गया है.
CBI द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के विरोध में पार्टी ने सोमवार को दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. गौरतलब है कि CBI ने दिल्ली शराब घोटाले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. इसे लेकर आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्तार्ओं में भारी आक्रोश है. रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में सिसोदिया के घर के बाहर इकट्ठे हो गए थे. आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्य तौर पर सुरक्षा एजेंसियों के मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त है.
सीबीआई के एक सूत्र ने दावा किया है कि जांच एजेंसी ने कुछ व्हाट्सएप चैट को फिर से हासिल किया है, जो संकेत देते हैं कि दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित विवरण कुछ व्यवसायियों के साथ 'अग्रिम रूप से' साझा किए गए थे, जो नियम के खिलाफ थे. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा रविवार को एक दिन की पूछताछ के बाद आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के घंटों बाद ताजा विवरण सामने आया है.
मनीष सिसोदिया को ले जाया गया CBI मुख्यालय
राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेजने के बाद CBI टीम उन्हें मुख्यालय लेकर गई.
मनीष सिसोदिया की रिमांड पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक कस्टडी में लिया गया है. पूरा आदेश आयेगा तो अध्य्यन भी किया जाएगा. राजघाट जाकर 'नौंटकी' किया जा रहा है. शराब का घोटाला करने वाला राजघाट जा रहा है. घटिया राजनीति कल से की जा रही है. यह घोटाला आबकारी नीति को लेकर है. अरविंद केजरीवाल किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगें. बीजेपी कानून और न्याय पर अपनी आस्था रखती है. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की तिजोरी जनता के पैसे से भरी है.
कांग्रेस ने मांगा मनीष सिसोदिया का इस्तीफा
मनीष सिसोदिया को सीबीआई की कस्टडी मिलने पर दिल्ली कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अनिल भारद्वाज ने कहा कि सही तरीके से जांच हो. कम से कम अब मनीष सिसोदिया का इस्तीफा लेना चाहिए. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वालों की सच्चाई सामने आ गई है.
सीबीआई के पास जवाब नहीं था- गोपाल राय
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के सामने ये दलील रखी कि उन्हें रिमांड पर लिया जाए. कोर्ट ने बार-बार पूछा कि जब आपके बार-बार बुलाने पर मनीष आये तो आपको पांच दिन का रिमांड क्यों चाहिये, इस पर CBI के पास जवाब नहीं था. सीबीआई ने कहा कि रिमांड चाहिये और फिर रिमांड मिल गयी. मनीष सिसोदिया के घर से लेकर गांव तक छापेमारी के बाद भी कुछ नहीं मिला. कल आठ घंटे के सवाल के बाद भी कुछ नहीं मिला तो अब पांच दिन की रिमांड पर भी कुछ मिलने वाला नहीं है.
Manish Sisodia CBI Remand Live: चार मार्च तक सीबीआई की रिमांड में भेजे गए मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया को पांच दिनों की CBI रिमांड में भेजा दिया गया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला दिया. अब मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई की रिमांड में रहना होगा. सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से लेकर निकली.