Manish Sisodia CBI Remand Highlights: राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक CBI रिमांड में भेजा, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

Manish Sisodia News Highlights: आबकारी नीति मामले में राउज एवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक की सीबीआई रिमांड में भेजा. यानी मनीष सिसोदिया को पांच दिनों तक रिमांड में रहना होगा.

ABP Live Last Updated: 27 Feb 2023 06:46 PM
मनीष सिसोदिया को ले जाया गया CBI मुख्यालय

राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेजने के बाद CBI टीम उन्हें मुख्यालय लेकर गई.

मनीष सिसोदिया की रिमांड पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक कस्टडी में लिया गया है. पूरा आदेश आयेगा तो अध्य्यन भी किया जाएगा. राजघाट जाकर 'नौंटकी' किया जा रहा है. शराब का घोटाला करने वाला राजघाट जा रहा है. घटिया राजनीति कल से की जा रही है. यह घोटाला आबकारी नीति को लेकर है. अरविंद केजरीवाल किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगें. बीजेपी कानून और न्याय पर अपनी आस्था रखती है. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की तिजोरी जनता के पैसे से भरी है.

कांग्रेस ने मांगा मनीष सिसोदिया का इस्तीफा

मनीष सिसोदिया को सीबीआई की कस्टडी मिलने पर दिल्ली कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अनिल भारद्वाज ने कहा कि सही तरीके से जांच हो. कम से कम अब मनीष सिसोदिया का इस्तीफा लेना चाहिए. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वालों की सच्चाई सामने आ गई है.

सीबीआई के पास जवाब नहीं था- गोपाल राय

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के सामने ये दलील रखी कि उन्हें रिमांड पर लिया जाए. कोर्ट ने बार-बार पूछा कि जब आपके बार-बार बुलाने पर मनीष आये तो आपको पांच दिन का रिमांड क्यों चाहिये, इस पर CBI के पास जवाब नहीं था. सीबीआई ने कहा कि रिमांड चाहिये और फिर रिमांड मिल गयी. मनीष सिसोदिया के घर से लेकर गांव तक छापेमारी के बाद भी कुछ नहीं मिला. कल आठ घंटे के सवाल के बाद भी कुछ नहीं मिला तो अब पांच दिन की रिमांड पर भी कुछ मिलने वाला नहीं है.

Manish Sisodia CBI Remand Live: चार मार्च तक सीबीआई की रिमांड में भेजे गए मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया को पांच दिनों की CBI रिमांड में भेजा दिया गया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला दिया. अब मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई की रिमांड में रहना होगा. सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से लेकर निकली.

कांग्रेस पर संजय सिंह का हमला

आप सांसद संजय सिंह ने इस मामले में आप का समर्थन न करने पर कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र इनसे मिलता जुलता है, इसी प्रकार की तानाशाही इमरजेंसी में कांग्रेस ने की है. जब गुनाहों से हाथ रंगे हुए हैं तो वे कैसे कुछ बोलेंगे. राहुल गांधी पर कार्रवाई होती है तो विरोध करते हैं और मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई हो रही है तो जश्न मना रहे हैं. 

आप सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छा भविष्य देने वाले मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. कई जगह छापेमारी हुई कुछ नहीं हुआ. अब दस हजार करोड़ के घाटाले का आरोप लगाया दिया गया है. लेकिन सिर्फ अपनी नाकामी छुपाने के लिए मोदी सरकार मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अडानी मामले से ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

Manish Sisodia News Live: पटना में आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार करने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की. पोस्टर पर भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ जैसे नारे लिखे हुए थे.


 





Manish Sisodia Hearing Live: आप दफ्तर के बाहर पुलिस का घेरा

इस बीच आप नेता संजय सिंह,गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज पार्टी दफ़्तर  के अंदर ही मौजूद हैं. ये सभी पूरी एक्टिविटी पर नज़र बनाये हुए हैं. पार्टी दफ़्तर के बाहर पुलिस का घेरा बना हुआ है. किसी भी कार्यकर्ता को बाहर सड़क पर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

रिमांड की मांग पर फैसला सुरक्षित

राउज एवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई की रिमांड की मांग पर फैसला सुरक्षित रखा लिया है. मनीष सिसोदिया के मामले में कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. सिसोदिया की तरफ से तीन वकील पेश हुए.

मनीष सिसोदिया को जमानत मिलनी चाहिए- वकील

मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. शराबनीति में पारदर्शिता बरती गई. एलजी की जानकारी में सबकुछ हुआ. वकील ने कहा कि सिसोदिया ने चार फोन इस्तेमाल किए, जिनमें से तीन नष्ट हो गए?  ऐसे में मुझे क्या करना होगा?  उन फोन को इस उम्मीद में संभाले रखते कि एजेंसी आकर गिरफ्तार कर लेगी?  इन ग्राउंड पर रिमांड देना उचित नहीं होगा.

फोन के बारे में पूछताछ करनी है- सीबीआई

सीबीआई ने कहा कि हमें उस फोन के बारे पूछताछ करनी है जो मनीष सिसोदिया साल 2020, जनवरी से इस्तेमाल कर रहे थे. सीबीआई ने कहा कि पूछताछ के लिए रिमांड जरूरी है. 

मनीष सिसोदिया के वकील की दलील

मनीष सिसोदिया के वकील ने दलील दी. वकील ने रिमांड की मांग का विरोध किया. वकील ने कहा कि सीबीआई के पास पुख्ता आधार नहीं है. एलजी की मंजूरी से कमीशन को बढ़ाया गया. आरोप को कबूलने का दबाव बनाया गया. जांच में सहयोग किया तो गिरफ्तारी क्यों की.

सीबीआई ने कोर्ट में सिसोदिया को लेकर क्या कहा?

कोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में कमीशन पांच से 12 करोड़ रुपये मिलने थे. साथ ही सीबीआई ने कहा कि पूछताछ करनी थी इसलिए रिमांड की जरूरत है.

सीबीआई ने सिसोदिया की मांगी 5 दिनों की रिमांड

सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की 5 दिनों की रिमांड मांगी है. उन्हें राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है. पहले कहा जा रहा था कि 14 दिन की रिमांड मांग सकती है.

सीबीआई ने सिसोदिया की मांगी 5 दिनों की रिमांड

सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की 5 दिनों की रिमांड मांगी है. उन्हें राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है.

राऊज एवेन्यू कोर्ट रूम में पहुंचे मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राऊज एवेन्यू कोर्ट रूम में पहुंच गए हैं. थोड़ी देर पहले ही सीबीआई मनीष सिसोदिया को लेकर कोर्ट पहुंची है.

मनीष सिसोदिया को लेकर कोर्ट पहुंची सीबीआई

सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी है. थोड़ी देर में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

मनीष सिसोदिया को लेकर दफ्तर से निकली सीबीआई

सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने के लिए दफ्तर से निकल चुकी है.

सीबीआई की तरफ से स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पेश होंगे

राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू होने वाली है. इससे पहले दिल्ली पुलिस की मूवमेंट शुरू हो गई है, वहीं सीबीआई की तरफ से स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पेश होंगे.

स्पेशल जज एम के नागपाल की कोर्ट में पहुंचे सिसोदिया के वकील

दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट में सीबीआई स्पेशल जज एम के नागपाल की कोर्ट में मनीष सिसोदिया की तरफ से उनका पक्ष रखने  वकील मोहित माथुर और  सिद्धार्थ अग्रवाल पहुंचे.

केजरीवाल-सिसोदिया, इंसान को धोखा दे सकते हैं लेकिन भगवान को नहीं- तिवारी

सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि केजरीवाल-सिसोदिया, इंसान को धोखा दे सकते हैं लेकिन भगवान को नहीं. दिल्ली के लोगों का दुख उनके लिए पाप का कारण बन गया और इसलिए गिरफ्तारी की यह नौबत आई.

आप  ऑफिस के बाहर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

आप  ऑफिस के बाहर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई

कोर्ट में बेगुनाही साबित करें आप नेता : मनोज तिवारी

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने आम आदमी पार्टी के नेताओं से कहा है कि वह सड़क पर नहीं कोर्ट में बेगुनाही के सबूत दें.मनोज तिवारी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा है कि जिसके ऊपर इस तरह के भ्रष्टाचार और लूट के आरोप लगते हैं वो प्रदर्शन नहीं करते, बल्कि कोर्ट में अपनी बेगुनाही साबित करते हैं

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी ऑफिस आने की इजाज़त

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी ऑफिस आने की इजाज़त दे दी गई है. पुलिस उन्हें आने दे रही है. अबकार्यकर्ताओं की संख्या अब बढ़ने लगी है. वे ऑफिस के भीतर इकट्ठे हो रहे हैं.

मनीष सिसोदिया का मेडिकल हुआ, 2 बजे होगी पेशी

जानकारी के अनुसार, मनीष सिसोदिया का मेडिकल हो गया है और दोपहर 2.00 बजे के बाद उनकी पेशी की जाएगी. सीबीआई सूत्रों ने साफ किया कि सिसोदिया को फिजिकली पेश किया जाएगा.

बीजेपी दफ़्तर के बाहर एक ओर का रास्ता बंद किया गया

बीजेपी दफ़्तर के बाहर एक ओर का रास्ता अभी अभी बंद कर दिया गया है और आप दफ़्तर की ओर से आने वाला रास्ता भी छोटा कर दिया गया है बीजेपी हेड ऑफिस पर फ़ोर्स बढ़ाई गई. बीजेपी दफ़्तर के पास से क़रीब 40 जवान इस समय आप दफ़्तर की ओर मार्च करते हुए जा रहे हैं

भगत सिंह जैसे व्यक्तित्व का नाम प्रयोग में मत लाएं- मीनाक्षी लेखी

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी लेखी ने कहा कि कम से कम अपने पाप छुपाने के लिए भगत सिंह जैसे व्यक्तित्व का नाम प्रयोग में मत लाएं. जो धर्म का वास्ता देते हैं तो अधर्म का नाश करने के लिए रास्ता अपनाना पड़ता है.

मोदी और अमित शाह को 1 घंटे में गिरफ्तार कर दूंगा- संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने कहा ED और CBI मुझे दे दीजिए मोदी और अमित शाह को 1 घंटे में गिरफ्तार कर दूंगा.. मोदी सरकार अडानी पर कोई कार्रवाई नहीं करती. मोदी सरकार अडानी की नौकर है.

Manish Sisodia Arrested Live: अखिलेश यादव ने भी दिया मनीष सिसोदिया का साथ

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा- 'यह कोई पहली घटना नहीं है. केंद्र सरकार एजेंसियों को लगातार गलत इस्तेमाल कर रही है. मनीष सिसोदिया देश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे थे, उन पर संवैधानिक संस्थओं का गलत उपयोग हो रहा है. सुधार करने वाले जेल जा रहे हैं. बीजेपी को बताना चाहिए कि वो मित्र के साथ क्यों खड़े हैं?'

अडानी के खिलाफ गोपाल राय का बयान

मास्टरमाइंड वाले बयान पर गोपाल राय ने हमला किया और बोले- सबसे बड़ा नास्टरमाइंड अडानी है, जो मोदी सरकार के साथ है. सरकार उसपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती है? ये सिर्फ अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश है.

Manish Sisodia Arrested: सीबीआई ऑफिस में वकीलों की टीम पहुंची 

सीबीआई ऑफिस में वक़ीलों की टीम भी गयी है. सम्भवतः मनीष सिसोदिया को पेश कर उनकी रिमांड का क्या कानूनी आधार बनाया जाए, इसको लेकर चर्चा होगी.

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद CBI दफ्तर के बाहर बड़ी सुरक्षा, 4 लेयर में तैनात सुरक्षाकर्मी

मनीष सिसोदिया के अरेस्ट के बाद CBI हेड ऑफिस के बाहर ही नहीं, आसपास भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिल रही है. आज मनीष सिसोदिया को दोपहर 2.00 बजे के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी कोर्ट में पेश किया जा सकता है. 

CM केजरीवाल का दावा- CBI अधिकारी भी नहीं चाहते मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी

CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे. वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी.'

पीएम मोदी पर संजय सिंह का हमला, कहा- 'सरकार अडानी की नौकर है'

संजय सिंह का कहना है कि यह नरेंद्र मोदी सरकार की कायरता पूर्ण कार्यवाही है, जो मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. संजय सिंह का आरोप है कि पीएम मोदी के मित्र लाखों-करोड़ों का घोटाला कर रहे हैं. अडानी को मोदी ने सब कुछ दे दिया, उसके पोर्ट पर हजारों करोड़ की ड्रग्स पकड़ी जाती हैं, कोई कार्रवाई नहीं होती. पीएम मोदी की हिम्मत नहीं है कि अडानी का नाम ले सकें. 

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर संजय सिंह का आरोप

संजय सिंह का कहना है कि मनीष सिसोदिया को मोदी सरकार के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है. उनका सवाल है कि अडानी पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?

कुलदीप कुमार पहुंचे मनीष सिसोदिया के घर

मनीष सिसोदिया के घर पर कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार उनके परिवार से मिलने पहुंचे हैं. 

नेताओं को थोड़ी देर में छोड़ेगी पुलिस

आम आदमी पार्टी के  नेताओं और कार्यकर्ताओं को थोड़ी देर में फतेहपुर बेरी थाने से छोड़ दिया जाएगा - DCP South चंदन चौधरी

सारी दिल्ली को शराब नगरी बना दिया- हर्षवर्धन

दिल्ली में बीजेपी के सांसद हर्षवर्धन ने कहा कि सीबीआई देश की प्रमुख एजेंसी है, हम कानून का सम्मान करते है तो हमें भरोसा होना चाहिए कि उन पर पर्याप्त चीजे होगी. अगर भष्ट्राचार करेंगे तो नतीजा उसी प्रकार का होगा. सारी दिल्ली को शराब नगरी बना दिया.

वरिष्ठ वक़ील दयान कृष्णन अदालत में मनीष सिसोदिया के लिए पेश हो सकते हैं

वरिष्ठ वक़ील दयान कृष्णन अदालत में मनीष सिसोदिया के लिए पेश हो सकते हैं

मनीष सिसोदिया के घर पर कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार उनके परिवार से मिलने पहुंचे

मनीष सिसोदिया के घर पर कोंडली के विधायक कुलदीप  कुमार उनके परिवार से मिलने पहुंचे.

हमारी पूरी टीम को गिरफ्तार कर लिया- सौरभ

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोकतंत्र की सारी मर्यादा को भूल गए. केंद्र सरकार ने केजरीवाल जी को छोड़कर हमारी पूरी टीम को गिरफ्तार कर दिया है. किस धारा के अंदर पूरे रात और दिन डिटेन कर सकते है. उनकी गिरफ्तारी पुलिस दिखा सकती है, दिल्ली के मंत्री को फिजीकल दिक्कत है गोपाल रॅाय जी को, उनको पूरी रात ऱखा, यह सीधी सीधी गिरफ्तारी है. आज हमारा शांति पूर्ण प्रदर्शन रखा गया है, हम भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर 12 बजे प्रदर्शन करेंगे. सब कुछ सीबीआई के पास है, तो अब तक क्यों नहीं सामने आई चीजें. यहां तो उल्टी गंगा बहाई जा रही है, सबूत से पहले गिरफ्तार किया जा रहा है

सीबीआई सूत्रों का दावा- 2 बजे कोर्ट में पेश किए जाएंगे सिसोदिया

सीबीआई सूत्रों ने दावा किया है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

Delhi: सिसोदिया और सत्येंद्र को कैबिनेट से हटाएं केजरीवल

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भ्रष्टाचार में लिप्त मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तत्काल कैबिनेट से हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जेल से सरकार चलाने का पाप बंद होनी चाहिए. 

डिप्टी सीएम को बेचारा बना किए जा रहे बड़े-बड़े दावे: BJP

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि मनीष सिसोदिया को आम आदमी पार्टी बेचारा दिखाने की कोशिश कर रही है. डिप्टी सीएम को चाचा बनाकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. आप ये बताए कि शिक्षा के क्षेत्र में वो चाचा जी कहां थे जब गरीब माताएं और बहनें रो रही थीं और आप ने मंदिर और गुरुद्वारों के पास वाले क्षेत्र में भी शराब के ठेके खोल मुसीबतों को कम करने के बजाए और बढ़ा दिया. 

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में सिसोदिया के घर के बाहर इकट्ठे हो गए थे. आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्य तौर पर सुरक्षा एजेंसियों के मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त है.

सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में आम आदमी पार्टी आज करेगी प्रदर्शन

सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के विरोध में पार्टी ने सोमवार को दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. इसे लेकर आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्तार्ओं में भारी आक्रोश है. 

Manish Sisodia Arrest Live: 50 आप नेता और कार्यकर्ता पलिस हिरासत में 

दिल्ली शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद आप के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अभी तक 50 लोगों को हिरासत में लिया. 

बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को cbi मुख्यालय के आसपास तैनात किया गया

बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को cbi मुख्यालय के आसपास तैनात किया गया.

बीजेपी के दफ्तर पर AAP करेगी प्रदर्शन

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा है कि  शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके Black Day मनाएगी आम आदमी पार्टी। आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन। आप भी जरूर पहुँचें।

आज काला दिवस मनाएगी AAP

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार को आम आदमी पार्टी काला दिवस मनाएगी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी करेंगे. 

कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांग सकती है सीबीआई 

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. इस मामले में डिप्टी सीएम से डिटेल जानकारी हासिल करने के लिए सीबीआई अदलात से 14 दिन के लिए रिमांड पर लेने की मांग कर सकती है.

सीबीआई- सिसोदिया ने सबूत नष्ट कर दिए

सूत्र ने दावा किया कि चैट के अलावा एक नौकरशाह ने सिसोदिया के खिलाफ उनका बयान भी रिकॉर्ड किया था. सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया कि सिसोदिया ने सबूत नष्ट कर दिए हैं. सूत्र ने दावा किया, "हमने चैट और नौकरशाह के बयान के बारे में पूछा.. लेकिन सिसोदिया टालमटोल कर रहे थे और किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया."

सिसोदिया की गिरफ्तारी : 'सीबीआई के पास नौकरशाह का बयान, सबूत के तौर पर व्हाट्सएप चैट'

सीबीआई के एक सूत्र ने दावा किया है कि जांच एजेंसी ने कुछ व्हाट्सएप चैट को फिर से हासिल किया है, जो संकेत देते हैं कि दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित विवरण कुछ व्यवसायियों के साथ 'अग्रिम रूप से' साझा किए गए थे, जो नियम के खिलाफ थे. 

दिल्ली में शिक्षा क्रांति से डर गई BJP: सौरभ भारद्वाज

आप (AAP) विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री @msisodia जी दिल्ली में ऐसी शिक्षा क्रांति लेकर आए कि दिल्ली के गरीब परिवार के बच्चे उन्हें प्यार करने लगे. उनकी शिक्षा क्रांति से बीजेपी की दुकान खतरे में नजर आने लगी, इसलिए उन्होंने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवाया है. 

मनीष सिसोदिया की दोपहर 1 बजे तक होगी कोर्ट में पेशी 

सोमवार सुबह 10 बजे के करीब मनीष सिसोदिया का मेडिकल होगा. ताजा अपडेट यह है कि डॉक्टर्स की टीम सीबीआई मुख्यालय में ही मनीष सिसोदिया का मेडिकल करेगी. सुरक्षा कारणों से ये फैसला लिया गया है. मेडिकल टेस्ट के बाद दोपहर एक बजे करीब सिसोदिया की राउज एवेन्यू सीबीआई कोर्ट में पेशी होगी.

बैकग्राउंड

Manish Sisodia Arrested Highlights: दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)को सीबीआई (CBI) ने एक दिन पहले आठ घंटे तक पूछताछ करने के बाद 26 फरवरी की देर शाम गिरफ्तार (Manish sisodia Arrested) कर लिया. सीबीआई आज यानी 27 फरवरी को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का पहले मेडिकल टेस्ट (Medical Test) कराएगी. उसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया जाएगा.


इस मामले में सीबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा उन पर सबूत नष्ट करने के भी आरोप हैं. इसी आरोप में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है. सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने एक बयान भी जारी किया है. सीबीआई के इस फैसले के खिलाफ सोमवार से ही आम आदमी का प्रोटेस्ट जारी है. इस मामले में अभी तक आप के 36 नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. 


CBI द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के विरोध में पार्टी ने सोमवार को दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. गौरतलब है कि CBI ने दिल्ली शराब घोटाले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. इसे लेकर आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्तार्ओं में भारी आक्रोश है. रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में सिसोदिया के घर के बाहर इकट्ठे हो गए थे. आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्य तौर पर सुरक्षा एजेंसियों के मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त है.


सीबीआई के एक सूत्र ने दावा किया है कि जांच एजेंसी ने कुछ व्हाट्सएप चैट को फिर से हासिल किया है, जो संकेत देते हैं कि दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित विवरण कुछ व्यवसायियों के साथ 'अग्रिम रूप से' साझा किए गए थे, जो नियम के खिलाफ थे. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा रविवार को एक दिन की पूछताछ के बाद आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के घंटों बाद ताजा विवरण सामने आया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.