Manish Sisodia Arrested:  दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)को रविवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के तकरीबन 8 घंटे बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) मामले में आरोपी मानकर गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद से CBI हेड ऑफिस के बाहर ही नही आसपास में कल की अपेक्षा आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिल रही है. 


मनीष सिसोदिया को आज दोपहर 2 बजे के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया जाएगा. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी कोर्ट में पेश किया जा सकता है. कानून व्यवस्था को देखते हुए ऐसा किया जा सकता है.


सीबीआई दफ्तर के बाहर सुरक्षा कड़ी


गिरफ्तारी के बाद कल की तुलना में आज सुबह से ही सीबीआई दफ्तर के बाहर सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है. दफ्तर के बाहर तकरीबन 4 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. पैरामिलिट्री फोर्सेस भी  सीबीआई दफ्तर के बाहर तैनात हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के जवान काफी भारी संख्या में सिक्योरिटी चेकिंग के लिए यहां तैनात हैं. यहां लोगों की हर एक गाड़ी को रोक सबसे पहले उनका आई कार्ड देखा जा रहा है. फिर कार की पूरी जांच करने के बाद ही उन्हें अंदर एंट्री दी जा रही है. साथ ही मामला बड़ा होने के कारण यहां लगातार मीडिया कर्मियों का जमावड़ा भी बढ़ता जा रहा है. 


सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार  मनीष सिसोदिया की मेडिकल जांच हो चुकी है. इसके बाद तकरीबन 2 बजे के बाद दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की सुनवाई होगी. वहीं यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मनीष सिसोदिया का केस कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बड़े वकील अभिषेक मनु सिंघवी लड़ सकतें हैं.  


आम आदमी पार्टी देश भर में मना रही काला दिवस


बता दे सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी देश भर में काला दिवस मना रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि वो  आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर धरना देंगे. साथ ही मुख्यालय घेराव करेंगे


Manish Sisodia News: सीएम केजरीवाल का दावा- "आकाओं के दबाव में CBI ने की डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी", मनोज तिवारी का पलटवार - "घोटाले की आंच जल्द आगे भी बढ़ेगी"