Manish Sisodia की जमानत पर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने क्या कहा? जानें- यहां
Manish Sisodia की जमानत पर Arvind Kejriwal की पत्नी Sunit Kejriwal ने प्रतिक्रिया दी और खुशी जाहिर की. सिसोदिया, आज 17 महीने बाद जेल से बाहर आ सकते हैं.
Manish Sisodia News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सिसोदिया , 17 महीने के बाद जेल से बाहर आ सकते हैं. सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद अब AAP की मांग है कि सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल को भी जमानत दी जाए.
सिसोदिया की जमानत पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, 'ये AAP और दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है. अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के लिए न्याय का रास्ता जल्द ही खुलेगा. जो 17 महीने मनीष सिसोदिया के बर्बाद हुए उसका हिसाब क्या देश के प्रधानमंत्री देंगे? जो 17 महीने दिल्ली के बच्चों के बर्बाद हुए, एक योग्य शिक्षा मंत्री के रूप में मनीष सिसोदिया जो दिल्ली के बच्चों को दे सकते थे उसका हिसाब कौन देगा? भाजपा का मकसद केवल एक है, विपक्ष के नोताओं को पकड़ कर जेल में डालो. मनीष सियोदिया के घर से एक रुपया बरामद नहीं हुआ, कोई प्रोपर्टी और गहना नहीं मिला फिर भी आपने 17 महीने जेल में रखा. ED हमेशा समय मांगती रही और मामले को टरकाती रही. आज उन सब पर विराम लगा है ये हमारे लिए बहुत बड़ी खबर है.'
Manish Sisodia Bail: SC से जमानत मिलने के बाद क्या दिल्ली के डिप्टी सीएम बनेंगे मनीष सिसोदिया?
सिसोदिया के वकील ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा, इस बात को ध्यान में रखते हुए कि 17 महीने की जेल मनीष सिसोदिया काट चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जैसा ED ने कहा था कि ये ट्रायल 6-8 महीने में खत्म हो जाएगा, वो होता नहीं दिख रहा.ED का आरोप खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने ट्रायल में देरी नहीं की. सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को ज़मानत दी है। ये ऐतिहासिक फैसला है.'