Manish Sisodia News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी में ​खराब कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार, बीजेपी और एलजी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में एक्सटॉर्शन केस, फायरिंग, मर्डर व अन्य आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ बदमाशों को देखकर तो ऐसा लगता है कि बीजेपी दिल्ली में गुंडो को बढ़ावा दे रही है. 


आप नेता मनीष सिसोदिया के मुताबिक, "दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. दिल्ली में आये दिन व्यापारियों को फिरौती के लिए धमकाया जा रहा है. ऐसा लगता है कि बीजेपी ने दिल्ली को 90 के दशक वाली स्थिति में पहुंचा दिया है." 






'दिल्ली में रहने वाला खौफ में'  


उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली के हालात ठीक वैसे ही हैं, जैसा कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड की वजह से हैं. दिल्ली में आम आदमी सुरक्षित महसूस नहीं करता. उन्होंने पूछा है कि बीजेपी दिल्ली में गुंडों को बढ़ावा क्यों दे रही है?. बीजेपी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है." 


'क्राइम कंट्रोल की जिम्मेदारी BJP की'


मनीष सिसोदिया के मुताबिक, "दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखना बीजेपी की जिम्मेदारी है. अगर वे दिल्ली में कानून व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें यह काम आप सरकार को सौंप देना चाहिए। हम 10 दिन में कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे."


दिल्ली में वायु के मसले पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने इसको नियंत्रित करने के लिए बहुत अच्छे इंतजाम किए हैं. पंजाब में पराली जलाने के मामलों में काफी कमी आई है. केंद्र सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अरविंद केजरीवाल को गाली देने के अलावा और क्या कर रही है. न तो केंद्र सरकार, न ही हरियाणा सरकार और न ही यूपी सरकार वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कुछ कर रही है." 


दिल्ली में बीते साल 88628 मौतें, ये बीमारियां बनी जान की दुश्मन, परजीवी रोग बच्चों के लिए खतरनाक