Delhi New CM Race: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अगले दो दिनों में इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए दिल्लीवासियों को हैरान कर दिया है. बीजेपी लंबे समय से उनसे इस्तीफे की मांग कर रही थी लेकिन रविवार को सुबह के वक्त वह कार्यकर्ताओं के बीच आएंगे और इस तरह की घोषणा करेंगे, इसका किसी को अंदाजा नहीं था. सीएम केजरीवाल के मुताबिक दो दिनों में विधायक दल की बैठक होगी और नए सीएम के नाम पर फैसला किया जाएगा. 


सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाला मामले में बेल दे दी है. हालांकि उन्हें सशर्त जमानत दी गई है जिसके मुताबिक वह दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी उनसे इस्तीफे की मांग कर रही थी लेकिन अचानक से अरविंद केजरीवाल के सीएम के पद से हट जाने के फैसले को राजनीति के जानकार उनकी नई रणनीति मानते हैं. हालांकि केजरीवाल ने इस्तीफा दिया तो वह किसे सीएम बनाएंगे? यह सवाल उठने लगे हैं.


आतिशी और सौरभ में होगा किसी का चुनाव?
सीएम केजरीवाल के बाद दिल्ली में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज बड़े चेहरे हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद इन दोनों ने सरकार का कामकाज संभाला है. तो वहीं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जेल से बाहर हैं. हालांकि सीएम केजरीवाल ने कहा कि वो पद नहीं संभालेंगे. जब तक जनता की अदालत से फैसला नहीं आ जाता है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या दोनों में से किसी को दिल्ली की कमान मिल सकती है? 


क्या लालू, नीतीश या हेमंत सोरेन की तरह लेंगे फैसला?
देश की राजनीति में यह देखा गया है कि जब भी किसी सीएम को अपरिहार्य परिस्थिति में अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी है तो फिर किसी ऐसे चेहरे को सीएम बना दिया गया जिसका नाम कभी फ्रंट में नहीं था या उसके नाम की कहीं कोई चर्चा नहीं थी, लेकिन वह सीएम का बेहद करीबी व्यक्ति था.


बिहार और झारखंड में ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं जब पूर्व सीएम लालू यादव ने चारा घोटाला मामले में गिरफ्तारी पर पत्नी राबड़ी देवी को रातोंरात बिहार की कमान सौंप दी थी, तो वहीं हाल में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जनवरी में अपनी गिरफ्तारी के बाद चंपाई सोरेन को उत्तराधिकारी बनाया था. वहीं,  2014 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के खराब प्रदर्शन के कारण नीतीश कुमार ने जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और अपने करीबी जीतन राम मांझी को राज्य का 23वां सीएम बनाया था.


ऐसे में माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल भी इस लाइन पर चलते हुए पार्टी के किसी ऐसे चेहरे को कमान सौंप सकते हैं जो उनके करीबी तो हैं लेकिन उनपर फिलहाल किसी का फोकस नहीं है. 


बीजेपी का दावा
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के लिए दो दिन का समय मांगा है. इन दो दिनों में वह विधायकों को मनाएंगे कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को अगला सीएम बनाया जाए. बीजेपी ने भले ही यह दावा किया हो लेकिन सीएम केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान यह आधिकारिक रूप से कहा था कि उनकी पत्नी को राजनीति में आने में कोई रुचि नहीं है. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि वह शख्स कौन है जिसे दो दिन बाद सीएम केजरीवाल अपने जगह राज्य की अहम जिम्मेदारी सौंपते हैं.


ये भी पढे़ं- CM अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान, किसी और को बनाएंगे मुख्यमंत्री