Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव तैयारियों के बीच बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) एक बार फिर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. इसकी वजह बिधूड़ी द्वारा रविवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान वयनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर बेहद शर्मनाक बयान देना है.
उनका ये बयान सामने आने के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी की तीखी आलोचना की है.. उन्होंने रमेश बिधूड़ी के बयान पर कहा कि महिलाओं के प्रति इतनी घटिया सोच रखने वालों के हाथ में दिल्ली की कानून व्यवस्था है जो खुद महिलाओं की इज्जत करना नहीं जानते. ऐसे लोग दिल्ली की बहन-बेटियों की क्या सुरक्षा करेंगे?
रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका को लेकर क्या कहा?
दरअसल, बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कालकाली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, "जिस तरह संगम विहार और ओखला की सड़कें बना दीं वैसे ही यहां की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना देंगे." इससे पहले उन्होंने पूर्व बीएसपी सांसद दानिश अली को लेकर भी विवादित बयान दिया था.
चौंकाने वाली बात यह है कि उनके बयान का विरोध के बाद भी वह अपने बयान पर कायम हैं. रमेश बिधूड़ी ने कहा, "अगर कांग्रेस को मेरे बयान से आपत्ति है तो पहले वह लालू यादव से कहे कि वह हेमा मालिनी से माफी मांगें."
संदीप दीक्षित क्यों नहीं बोलते बिधूड़ी के खिलाफ?
हीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रमेश बिधूड़ी अपनी आदत से मजबूर हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बारे में इतना गंदा बोला है, लेकिन संदीप दीक्षित की हिम्मत नहीं कि रमेश बिधुड़ी के खिलाफ एक शब्द भी बोलें. संदीप दीक्षित और बीजेपी के बीच के संबंध कितने गहरे हैं, आप इसी बात से समझ सकते हैं.
आप सांसद संजय सिंह ने भी रमेश बिधूड़ी के बयान पर कहा है कि बीजेपी ने संसद में गाली देने वाले से लेकर सड़क पर नोट बांटने वाले को भी टिकट दिया है. इनके हाथ में दिल्ली का भविष्य कैसे सुरक्षित होगा? ये शायद अब दिल्ली की महिलाएं समझ जाएंगी.
AAP-BJP के बीच छिड़ी RRTS-Metro को लेकर क्रेडिट की होड़, अब संजय सिंह ने किया बड़ा दावा