Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया को स्पेशल कोर्ट ने नहीं दी जमानत, अब दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM ने किया ये फैसला
Manish Sisodia Bail: दिल्ली की आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को स्पेशल कोर्ट ने झटका दिया है. सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.
Manish Sisodia Bail Dismissed: दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को झटका देते हुए उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया. दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. अब निचली अदालत के फैसले के खिलाफ मनीष सिसोदिया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. पूर्व डिप्टी सीएम ने हाई कोर्ट में अपील करने का फैसला किया है. दिल्ली की नई शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था.
कोर्ट ने पिछले हफ्ते सुरक्षित रख लिया था फैसला
पिछले हफ्ते स्पेशल कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. आबकारी नीति से जुड़े मामले में 26 फरवरी को सीबीआई की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद ही ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था. 9 मार्ट को ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. पिछले हफ्ते की सुनवाई में सीबीआई ने कहा था कि अगर सिसोदिया को जमानत दी जाती है तो वो जांच को प्रभावित कर सकते हैं. इतना ही नहीं, सीबीआई ने यहां तक कहा था कि जमानत मिलने के बाद सिसोदिया सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से विपक्षी दलों ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार पर हमले शुरू कर दिए थे. सिसोदिया ने गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया था. वे दिल्ली सरकार में अकेले 18 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. दिल्ली सरकार में विभागों की कुल संख्या 33 है. सिसोदिया के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी ने ग्रेटर कैलाश से विधायक आतिशी को शिक्षा मंत्री नियुक्त किया. हालांकि, दिल्ली में किसी को डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया.