Manish Sisodia News: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि ये सत्य की जीत हुई है. इस मामले में कोई भी सत्यता नहीं थी. जबरदस्ती हमारे नेताओं को जेल में रखा गया. क्या भारत के प्रधानमंत्री उनके 17 महीनों का जवाब देंगे. आपने जिंदगी को जेल में डाल कर तबाह कर दिया. एक एक नागरिक खुश है. और सब ये मानते थे कि हमारे नेताओं के साथ ज्यादती हुई है.


AAP सांसद ने कहा कि हमारे मुखिया अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को अभी भी जेल में रखा है. मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें भी रिहा किया जाए. उनके घर से एक पैसे बरामद नहीं हुए. आज उन्हें न्याय मिला है. मैं सर झुका के सर्वोच्च न्यायलय के फैसले को नमन करता हूं. ये केंद्र सरकार की तानाशाही पर जोरदार तमाचा है. 


राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सिसोदिया की जमानत पर लिखा- सत्यमेव जयते. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बड़ी राहत की बात है. मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई.


मनीष सिसोदिया को मिली सुप्रीम जमानत, स्वाति मालीवाल बोलीं- अब वो लीड कर के...


कोर्ट ने क्या कहा?
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब घोटाले में उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. वो शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार व धन शोधन मामलों में 17 महीने से जेल में थे.


जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेंच ने ये फैसला सुनाया है. हालांकि सिसोदिया को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया को लंबे समय से जेल में रखा गया है. बिना सजा के किसी को इतने लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता.