आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर कल दिल्ली हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. बार एंड बेंच के मुताबिक, जस्टिस स्वर्ण कांता 21 मई की शाम पांच बजे अपना फैसला सुनाएंगी. दिल्ली हाई कोर्ट ने 14 मई को सिसोदिया की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. उन्होंने सीबीआई और ईडी दोनों के ही मामलों में कोर्ट से जमानत मांगी है.


दिल्ली की कोर्ट ने 30 मई तक बढ़ा दी थी न्यायिक हिरासत


वहीं, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 मई को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 30 मई तक बढ़ा दी थी. उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. राउज एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने हिरासत बढ़ाने का आदेश पारित किया था. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका फरवरी से लंबित है.


आप को राहत की उम्मीद!


दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में आप सिसोदिया को लेकर राहत की उम्मीद कर रही है. आप ये दावा करती रही है कि जिस तरह से संजय सिंह और सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकले हैं, सिसोदिया भी जल्द बाहर होंगे.


स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सिसोदिया का नाम शामिल


दिल्ली और हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी उसमें मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल हैं. सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था. बाद में 9 मार्च को ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था.


संजय सिंह पहले ही जेल से बाहर आ चुके हैं. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी हुई है. सीएम केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा. लोकसभा चुनावों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.


पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ सीएम केजरीवाल का पहला रोड शो, कहा- '4 जून को जब सरकार बनेगी तो...'