Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Excise Policy Case) को लेकर दिल्ली में राजनीति चरम पर है. आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इस बीच दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) ने एक ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व को सख्त संदेश दिए हैं. उनके ट्वीट से साफ है कि वो दिल्ली आबकारी पॉलिसी को लेकर जारी घमासान के बावजूद दबाव में नहीं आएंगे, चाहे बीजेपी कुछ भी कर ले. 


दरअसल, आप नेता मनीष सिसोदिया ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है कि साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते. कष्ट अंग्रेजो ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए, मगर उनके हौसले नहीं टूटे. इससे पहले यानी आठ मार्च को सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा था कि आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है, लेकिन अब इन लोगों ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया.



ED की रिमांड में हैं सिसोदिया


बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति को लेकर 26 फरवरी 2023 को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने लगातार आठ घंटे तक पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद मनीष सिसोदिया सात दिनों तक ​सीबीआई रिमांड पर रहे. छह फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद 20 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तभी से सिसोदिया तिहाड़ जेल में हैं. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था, लेकिन शीर्ष अदालत ने इस मामले में राहत देने से इनकार कर दिया. साथ ही कहा कि आप पहले दिल्ली हाईकोर्ट में जाएं. वहीं सीबीआई की रिमांड समाप्त होने से एक दिन पहले ईडी की टीम तिहाड़ जेल पहुंची और घंटों तक मनीष सिसोदिया से पूछताछ की. अब मनीष सिसोदिया ईडी की रिमांड पर हैं. दूसरी तरफ इस मसले पर आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चरम पर है. अब तो दिल्ली कांग्रेस भी आप पर हमलावर हो गई है. 


 यह भी पढ़ें: Satish Kaushik Death: दिल्ली पुलिस को क्यों है सतीश कौशिक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, क्या उनकी मौत के पीछे भी है कोई साजिश?