हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने पर मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया, बताया AAP का मकसद, बोले- 'जनता इस...'
Manish Sisodia News: आप (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारी पार्टी हरियाणा में बीजेपी (BJP) को हराने के लिए जमीन पर काम कर रही है. प्रदेश की जनता इस बार बीजेपी को सबक सिखाएगी.
![हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने पर मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया, बताया AAP का मकसद, बोले- 'जनता इस...' Manish Sisodia Big statement 0n alliance between AAP and Congress in Haryana Election 2024 हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने पर मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया, बताया AAP का मकसद, बोले- 'जनता इस...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/3dff74ec0907a0df6059557e1dc3fc501725938420990645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Sisodia News Today: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दलों के बीच राजनीति चरम पर है. प्रदेश में बीजेपी को तीसरी बार सत्ता में वापसी करने से रोकने के लिए पिछले कुछ दिनों के दौरान कांग्रेस-आप नेताओं ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा हुई, लेकिन इस पर दोनों के बीच बात नहीं बनने पर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आप का मकसद हरियाणा में बीजेपी को हराना है.
हरियाणा में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत विफल होने के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "आम आदमी पार्टी का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में हराना है." उन्होंने ये भी कहा कि आप कार्यकर्ता उत्साह से भरे हैं. हमारी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए जमीन पर पुरजोर तरीके से काम कर रही है.
Goal is to defeat BJP: AAP's Manish Sisodia after seat sharing talks with Congress fail
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) September 9, 2024
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/QfWHq6Ag6o
'BJP ने केजरीवाल को इसलिए जेल में डाला'
इससे पहले उन्होंने सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा था कि मैं दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगातार पदयात्रा कर रहा हूं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के हित में नौ साल तक काम किया. दिल्ली के लोगों में अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता डरकर बीजेपी ने उन्हें जेल में डाल दिया.
उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल बहुत जल्द जेल से बाहर आएंगे. हम हरियाणा में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. बता दें कि मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद से दिल्ली से हरियाणा तक बीजेपी को हराने को लेकर मुहिम चला रहे हैं.
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर कोर्ट ने दिया ये फैसला, ED ने की थी न्यायिक हिरासत की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)