Manish Sisodia News: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के तीन दिन बाद एक बार फिर कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकट के समय में भी बेहतर काम किया और एकता दिखाई. यही हमारी ताकत है. आप (AAP) के कार्यकर्ता विपरीत दौर में अच्छा काम करते हैं.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज सुबह मैं ईडी और सीबीआई के ऑफिस गया था. इससे आगे उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि किसी में कोई हतोत्साह था, बल्कि गुस्सा और दृढ़ निश्चय था. संकट के इस समय में भी किसी में कोई टूटन नहीं आई. आम आदमी पार्टी का एक भी कार्यकर्ता और नेता भटका नहीं. यह हमारी पार्टी के लिए बहुत बड़ी बात है."
'देश में ऐसी कोई सरकार नहीं'
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आप सरकार एक ऐसी सरकार है, जो संकट के सबसे कठिन समय में भी दिल्ली के लोगों के लिए सबसे ज्यादा काम कर रही है. देश में ऐसी कोई सरकार नहीं है."
दिल्ली के सीएम जल्द आएंगे जेल से बाहर
दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "आप का नेतृत्व अपने सबसे कठिन दौर से गुजरा है. अब यह धीरे-धीरे बाहर आ रहा है. मैं, जेल से बाहर आ गया हूं. सीएम अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही बाहर आ जाएंगे, लेकिन इस कठिन दौर में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने, पार्टी के नेताओं ने, देश और दिल्ली की जनता ने जबरदस्त एकता दिखाई है और यह एकता हमारी ताकत है."
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 17 महीने बाद जमानत दी थी. उसी दिन सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आ गए थे. 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने उन पर दिल्ली आबकारी नीति में गलत तरीके से पार्टी को लाभ पहुंचाने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने का आरोप लगाया था.
दूसरी तरफ सिसोदिया के वकील ने कहा कि अभी तक सीबीआई और ईडी इस मामले में ट्रायल नहीं कर पाई हैं. जांच एजेंसियों को पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. इसके बाद शीर्ष अदालत ने उन्हें जमानत देने का फैसला सुना दिया.
IAS Pooja Khedkar: पूजा खेडकर की उलटी गिनती शुरू, UPSC ने की बड़ी कार्रवाई, क्या जाएगी नौकरी?