MCD Standing Committee Elections: दिल्ली के पूर्व  डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के 18वें सदस्य के चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी के एक मात्र सदस्य का चुनाव पूरी तरह से गलत है. आज का ये चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बीजेपी लोकतंत्र को तार तार कर रही है. दिल्ली में नित नए कारनामे किए जा रहे हैं.


मनीष सिसोदिया के अनुसार दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने एमसीडी कमिश्नर को आदेश दिए कि रात तक चुनाव करा दिएं जाएं. मैं, पूछता हूं- ये क्या षड्यंत्र है? आखिर  एडिशनल कमिश्नर की अध्यक्षता में चुनाव कैसे हो सकता है?


कोई अधिकारी कैसे करा सकता है चुनाव?


उन्होंने कहा कि चुने हुए लोगों से बने हाउस की अध्यक्षता भला कोई अधिकारी कैसे कर सकता है? चंडीगढ़ में कोई मसीह थे, जिन्होंने नियमों की धज्जियां उड़ाई थी. उसी तरह MCD कमिश्नर कह रहे हैं कि मैं एलजी के कहने पर ऐसा कर रहा हूं. 


'लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला कदम'


अगर यही हाल रहा तो कल को बीजेपी चाहेगी तो किसी विधानसभा या लोकसभा की मीटिंग एडिशनल सेक्रेटरी की अध्यक्षता में कराई जा सकती है. बीजेपी ने भारत के लोकतंत्र को शर्मसार काम किया है. आज मॉडर्न मसीह हैं कमिश्नर साहब.


'आज का चुनाव अवैध'


एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी सदस्य का चुनाव  एलजी या एमसीडी या कमिश्नर को पॉवर कहीं नहीं है. आम आदमी पार्टी आज एक बजे चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. आम आदमी पार्टी  इसे इनवैलिड करार दे रही है.


यू है पूरा मामला


बता दें कि एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव पिछले डेढ़ साल से विवादों में रहा है. 26 सितंबर को स्टैंडिंग कमेटी के 18वें सदस्य का चुनाव होना था, जिसे मेयर शैली ओबेरॉय ने गुरुवार को पांच अक्टूबर तक के लिए टाल दिया था. इसके बाद एलजी ने एमसीडी कमिश्नर को बीती रात दस बजे से पहले हर हाल में कराने का आदेश दिया. एलजी के इस आदेश की मनीष सिसोदिया ने सख्त आलोचना की थी. उसके बाद बीती चुनाव टाल दिया गया था. 


DUSU Elections 2024: डूसू चुनाव के लिए सुबह से वोटिंग जारी, 1.40 लाख मतदाता, जानें चुनावी रेस में कौन?