Manish Sisodia Press Conference: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि सीबीआई ने उन्हें आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले में 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है और और वह जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे. इससे पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने दिल्ली सरकार (Delhi Government) की बजट की तैयारियों का हवाला देते हुए सीबीआई से एक हफ्ते का समय मांगा था. अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने पूछताछ टालने के मनीष सिसोदिया के आवेदन को स्वीकार कर लिया था और कहा था कि वह जल्द ही नई तारीख देगी.
इस दौरान मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि इन सब के पीछे बीजेपी है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्हें जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया तो वह दिल्ली के बजट को अंतिम रूप देने में व्यस्त थे. मनीष सिसोदिया ने कहा था, "मैं वित्त मंत्री भी हूं. मुझे दिल्ली का बजट तैयार करना है. इसे मंजूरी के लिए केंद्र के पास भेजा जाएगा. बीजेपी हमें विकास करने से रोकने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. मैंने समय मांगा है." साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि सीबीआई दिल्ली में हो रहे विकास को रोकना चाहती है.
रविवार को अनिल चौधरी ने बोला था सिसोदिया पर हमला
इस मामले को लेकर रविवार को ही दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, "यह चौंकाने वाली बात है कि मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की पूछताछ से बचने के लिए बजट में व्यस्तता का बहाना बनाकर सबूतों से छेड़छाड़ के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है, जबकि उनको शराब घोटाले पर सीबीआई की एफआईआर में नंबर वन आरोपी के रूप में नामित किया गया था."
ये भी पढ़ें- Nizamuddin Railway Station: पहले से बदल जाएगा निजामुद्दीन स्टेशन, फुट ओवर ब्रिज सहित इन सुविधाओं से होगा लैस