Congress On Manish Sisodia Remand: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने पांच दिनों के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सीबीआई को मनीष सिसोदिया की रिमांड मिलते ही दिल्ली कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अनिल भारद्वाज ने कहा, "सही तरीके से जांच हो. कम से कम अब मनीष सिसोदिया का इस्तीफा लेना चाहिए. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वालों की सच्चाई सामने आ गई है."


वहीं बीजेपी ने कहा है कि जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही हैं, आप को न न्यायालय पर भरोसा है, न कानून पर. इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "मनीष सिसोदिया के घर से लेकर गांव तक छापेमारी के बाद भी कुछ नहीं मिला. रविवार को आठ घंटे के सवाल के बाद भी कुछ नहीं मिला, तो अब पांच दिन की रिमांड पर भी कुछ मिलने वाला नहीं है. उन्होंने आग कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देश में आम आदमी पार्टी की तरफ से आंदोलन किया जाएगा."


सीबीआई की रिमांड की मांग का सिसोदिया ने किया विरोध


गौरतलब है कि सीबीआई ने रविवार की शाम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सोमवार को उनका मेडिकल हुआ और फिर राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई और मनीष सिसोदिया के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कुछ देर के लिए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. बाद में कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को चार मार्च तक के लिए सीबीआई रिमांड में भेज दिया. सुनवाई के दौरान सिसोदिया ने दावा किया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है और उनकी रिमांड के लिए सीबीआई के अनुरोध का विरोध किया.


ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Remand: मनीष सिसोदिया को CBI रिमांड में भेजे जाने के बाद AAP की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'कुछ मिलने वाला नहीं...'