Supreme Court On Manish Sisodia Remand: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला (Delhi Excise Policy Scam) मामले में गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया की ओर से दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है. सिसोदिया की याचिका पर चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा की बेंच ने सुनवाई की. कोर्ट ने मामले को सुनने से इनकार करते हुए उन्हें हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई से इनकार करने पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. आप ने कहा है, ""हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं. हम हाईकोर्ट जाएंगे."


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "कानूनी सलाह लेकर उचित कदम उठाएंगे. पूरे देश के मन में ये सवाल है कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्चतार करने का क्या कारण है? उन्हें जब भी बुलाया गया वो पेश हुए. वो जांच में सहयोग कर रहे हैं. जो पॉलिसी थी, उसको एलजी ने अप्रूव किया तो फिर जांच सभी की होनी चाहिए. राजनीतिक बदले की भावना से ये गिरफ्तारी की गई है. कोर्ट से उम्मीद है, हम अपने पक्ष को रखेंगे."


सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?


इससे पहले मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि घटना दिल्ली में हुई, आप यहां नहीं आ सकते, आपके पास और उपाय हैं. वहीं मनीष सिसोदिया की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अलग-अलग स्तर पर नीतिगत फैसले लिए गए और कोई रकम बरामद नहीं की गई.


तत्काल सुनवाई के लिए सिसोदिया के वकील ने लगाई थी याचिका


गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने तत्काल सुनवाई के लिए याचिका लगाई थी. हालांकि, चीफ जस्टिस ने सिंघवी से कहा कि वह हाईकोर्ट जा सकते हैं, लेकिन उन्होंने तत्काल सुनवाई पर जोर दिया. इसके बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि कोर्ट मंगलवार को ही मामले की सुनवाई करेगी.


पांच दिनों की सीबीआई रिमांड पर हैं सिसोदिया


बता दें कि सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया था. सिसोदिया को रविवार को लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था.


ये भी पढ़ें- Delhi Politics: मनीष सिसोदिया के समर्थन को लेकर बंटी कांग्रेस, जयराम रमेश के बयान से नाराज हैं दिल्ली इकाई के नेता