Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली आबकारी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज अहम फैसला आ सकता है. इस बीच एबीपी न्यूज से बातचीत में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक सवाल के जवाब में दावा किया कि कुछ देर में सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे. आज अदालत उन्हें जमानत पर रिहा करेगी.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित केस पूरा का पूरा फर्जी है. इस बात का हम लोग पहले से ही दावा करते आए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि आज सीएम अरविंद केजरीवाल को अदालत जमानत पर रिह कर देगी और वो तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे.
पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे प्रचार
मनीष सिसोदिया ने एबीपी से बातचीत में ये भी कहा कि जेल से बाहर आने के बाद वो हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि इस हरियाणा की जनता के मन में ये चल रहा है कि अरविंद केजरीवाल को जान बूझकर जेल में डाला गया. आप के विधानसभा चुनाव में इस सेंटीमेंट का लाभ मिलेगा.
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. लोकसभा चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई उन्हें अंतरिम जमानत पर 21 दिनों के रिहा किया था. ताकि दिल्ली के सीएम पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकें.
लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद उन्होंने दो जून को तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर कर दिया था. उसके बाद 26 जून को सीबीआई ने उन्हें तिहाड़ जेल पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया था. तभी से वह न्यायिक हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली के पहाड़गंज में भरभराकर गिरी इमारत, शख्स की मौत, दो घायल