'दिल्ली विधानसभा चुनाव अभी हुए तो...', AAP की सीटों को लेकर मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा
Manish Sisodia News: दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में अपने पदयात्रा अभियान के दौरान पूर्व डिप्टी सीेएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि फर्जी मामलों में हमें जेल में डाला गया.
Delhi Assembly Polls: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने शनिवार (31 अगस्त) को दावा करते हुए कहा कि अगर अभी चुनाव हुए तो उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटें जीतेगी.
राष्ट्रीय राजधानी के राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में अपने पदयात्रा अभियान के दौरान बोलते हुए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी ने उन्हें और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामलों में जेल में डाल दिया.''
STORY | AAP will win all 70 seats if Delhi Assembly polls held now: Sisodia
— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2024
READ: https://t.co/jyond2j3Fo#DelhiAssemblyPolls pic.twitter.com/mGVRoIlG5u
दिल्ली में अभी हुए चुनाव तो AAP जीतेगी 70 सीटें- सिसोदिया
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में अपने अभियान के दौरान मिले प्यार और स्नेह को याद करते हुए सिसोदिया ने कहा, "अगर अभी चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटें जीतेगी और कुल वोटों का 70 प्रतिशत हासिल करेगी."
बता दें कि दिल्ली में साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जेल से बाहर आने के बाद से मनीष सिसोदिया काफी एक्टिव हैं. वो 16 अगस्त से ही पदयात्रा निकाल रहे हैं. उनकी पदयात्रा 16 अगस्त को ग्रेटर कैलाश से शुरू हुई थी. इस पदयात्रा में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली की जनता से मिल रहे हैं.
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत मनीष सिसोदिया की पदयात्रा से की है, जो सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से संपर्क करेगी. अभी कुछ दिन पहले जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल हुई थीं.
गौरतलब है दिल्ली के मुख्यमंत्री आबकारी नीति के मामले में अभी भी तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द जेल से बाहर आएंगे. वो केंद्र सरकार पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में बंद रखने का आरोप लगातार लगा रहे हैं. आप के दूसरे नेता भी लगातार केंद्र को घेर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
'प्रदूषण की रोकथाम के लिए AAP सरकार...', मंत्री गोपाल राय की चिट्ठी पर बोले BJP अध्यक्ष