दिल्ली में सीवर संकट पर घमासान, मनीष सिसोदिया बोले- 'इसे जान बूझकर बनाया जा रहा मुद्दा'
Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया इन दिनों पदयात्रा पर है. बीजेपी के साजिशों से जनता को रूबरू कराने के लिए उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत की है. ये पदयात्रा दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी.
![दिल्ली में सीवर संकट पर घमासान, मनीष सिसोदिया बोले- 'इसे जान बूझकर बनाया जा रहा मुद्दा' Manish Sisodia claims sewer crisis deliberately made issue BJP congress दिल्ली में सीवर संकट पर घमासान, मनीष सिसोदिया बोले- 'इसे जान बूझकर बनाया जा रहा मुद्दा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/5dc7df8f642ac9d4e6b068c1560a34ab1724478855867645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Sisodia News: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार (23 अगस्त) को आरोप लगाया कि लोगों को परेशान करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में जान बूझकर सीवर संकट पैदा किया जा रहा है. मनीष सिसोदिया ने मयूर विहार इलाके में पदयात्रा के दौरान अपने सियासी विरोधियों को लेकर कहा कि हम उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे.
उन्होंने मयूर विहार में अपनी पदयात्रा के दौरान कहा, "लोग अरविंद केजरीवाल के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि बीजेपी ने साजिश के तहत उन्हें जेल में बंद किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुछ गलत करने के लिए नहीं बल्कि दिल्ली के लिए काम करने की वजह से जेल जाना पड़ा.बीजेपी दिल्ली के लोगों के काम को रोकना चाहती है."
मनीष सिसोदिया ने कहा, "अब हमारे मंत्री भी उनसे (बीजेपी) लड़ रहे हैं. मैं भी उनसे लड़ रहा हूं. दिल्ली में जान बूझकर सीवर संकट पैदा किया जा रहा है. ताकि दिल्ली के लोग परेशान हों."
अत्याचार से बचाएगा बाबा साहेब का संविधान
आप नेता मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, "अरविंद केजरीवाल नौ साल से बीजेपी के नेताओं से लड़-लड़कर दिल्ली वालों के काम कराते रहे. इन्हें लगता है कि अब ये दिल्ली के काम रुकवा देंगे, लेकिन अरविंद केजरीवाल बहुत जल्द जेल से बाहर आएंगे. फिर इनसे लड़-लड़कर दिल्ली वालों के सारे काम कराएंगे."
वहीं, त्रि-नगर में पदयात्रा के दौरान आप नेता सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान दिखाते हुए कहा था कि जब-जब कोई तानाशाह आप पर अत्याचार करेगा, आपको जेल में डालेगा, तब-तब आपको बाबा साहेब का संविधान बचाएगा."
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में 17 महीने तक जेल में रहने के बाद मनीष सिसोदिया को जमानत मिली है. जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी है. उन्होंने बीजेपी के साजिशों से जनता को रूबरू कराने के लिए 19 अगस्त से दिल्ली में पदयात्रा पर हैं. उनकी ये पदयात्रा दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)