Manish Sisodia Custody AAP Protest: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party protest,) के कार्यकर्ताओं ने आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को मध्य दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की पेशी से पहले विरोध प्रदर्शन शुरू किया, यह विरोध प्रदर्शन दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर पार्टी ऑफिस के बाहर हुआ, जो राउज एवेन्यू कोर्ट से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है.


विरोध प्रदर्शन में लगे 'मनीष सिसोदिया को रिहा करो' के नारे
विरोध प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने  'मनीष सिसोदिया को रिहा करो' जैसे नारे लगाए.विरोध प्रदर्शन से पहले कार्यकर्ताओं ने आप के दिल्ली संयोजक के साथ बैठक की और इसके कुछ घंटे बाद कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर गए.


 






केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही मोदी सरकार- संजय सिंह
इस दौरान आप नेता संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया जैसे सच्चे, ईमानदार और दिल्ली के स्कूलों का कायाकल्प करने वाले नेता को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार उनकी गिरफ्तारी से दिल्ली के विकास को रोकना चाहती है. इस दौरान आप के कार्यकर्ता मोदी तेरी दादागिरी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी के नारे लगाते थे. इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में आप की महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं.


सिसोदिया की जमानत पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला


गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में हाल ही में सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. अपनी गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश किया गया.  कोर्ट ने सिसोदिया को 6 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया है. वहीं, सिसोदिया की तरफ से दाखिल जमानत याचिका पर कोर्ट ने 10 मार्च तक फैसला सुरक्षित रख लिया है.


यह भी पढ़ें:


Manish Sisodia Bail Hearing Live Updates: राउज एवेन्यू कोर्ट ने रिमांड को लेकर फैसला सुरक्षित रखा, 10 मार्च को 2 बजे सिसोदिया की बेल पर होगी सुनवाई