Manish Sisodia News: दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को तीसरी बार बेल पाने में फेल हो गए. उन पर कथित रूप से दिल्ली में शराब घोटाले का आरोप है. इसे लेकर 26 फरवरी को 8 घंटे की लंबी पुछताछ के बाद सीबीआई (CBI) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. फिर 27 फरवरी को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने उन्हें चार मार्च तक के लिए सीबीआई की रिमांड में भेज दिया था, जिससे उनसे पूछताछ हो सके. इस बीच सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी अपनी बेल अर्जी डाली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस पर सुनवाई करने से मना कर दिया था.


शनिवार को जब सीबीआई ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, तो उन्होंने होली का हवाला देते हुए बेल मांगी. उन्होंने कहा कि उनके लिए भी होली है, इसलिए उन्हें बेल दी जाए, वो फिर 9 तारीख को कोर्ट के सामने हाजिर हो जाएंगे. कोर्ट ने उनकी बेल अर्जी को खारिज करते हुए सीबीआई को दो दिनों की और रिमांड दे दी है. साथ ही उनके बेल एप्लिकेशन पर 10 मार्च को सुनवाई की जाएगी.


मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर लगाया ये आरोप


इसके बाद से ही ये साफ हो गया है कि मनीष सिसोदिया की होली भी अब जेल में ही बीतेगी. इससे पहले सिसोदिया ने कोर्ट में कहा कि सीबीआई उनके साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल तो नहीं कर रही है, लेकिन उन्हें 8-8 घंटों तक बैठा कर बार-बार एक ही सवाल पूछ रही है, जो उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है.


अनिल चौधरी ने कसा तंज


मनीष सिसोदिया अब तीसरी बार बेल में फेल होने पर तंज कसते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, "शराब मंत्री तीसरी बार बेल में फेल हो गए. उन्होंने शराब में महाघोटाला किया, इसलिए आज वो सलाखों के पीछे हैं." उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी शिकायत में जिन-जिन लोगों के नाम का जिक्र किया था, वो एक-एक कर के जेल जा रहे हैं और आगे भी जाएंगे. अब देखना ये है कि 2013 से साजिशन बिना विभाग के दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का इस घोटाले में डिप्टी सीएम कब नाम लेते हैं और उनके जेल जाने की बारी कब आती है.


ये भी पढ़ें- Delhi Electricity Subsidy: बिजली उपभोक्ता ध्यान दें! इतने KV से ज्यादा लोड होने पर खत्म हो सकती है सब्सिडी