AAP Attacks On BJP: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का बीजेपी पर हमला जारी है. इसी कड़ी में आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की ओर से उत्पीड़न इस कदर बढ़ गया है कि जिस मनीष सिसोदिया के शिक्षा मॉडल की चर्चा दुनिया भर में होती है, सीबीआई (CBI) कागज पर आरोप लिखकर जबरदस्ती साइन करवाने के लिए उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही है. ये बात मनीष सिसोदिया और उनके वकील ने कोर्ट में कही है.


संजय सिंह ने आगे कहा, "पहली चार्जशीट में कहीं मनीष सिसोदिया पर कोई आरोप नहीं. सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मनीष सिसोदिया पर कोई आरोप नहीं, तब नरेंद्र मोदी ने हड़काया, ऐसे तो हमारा मकसद फेल हो जाएगा, तब बिना किसी साक्ष्य, बिना तथ्य, बिना आधार मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. बीजेपी के तोते सीबीआई ने सिसोदिया के घर-दफ्तर, गांव में रेड मारी और कुछ नहीं मिला. वहीं बीजेपी विधायक के घर मिले 6 करोड़ कैश मिले, उस पर सीबीआई ने क्या कार्रवाई की? हिमन्त बिश्व शर्मा, शुभेंदु अधिकारी, नारायण राणे बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो हरिश्चंद्र हो जाते हैं."


'8 सालों में ईडी ने 3000 छापेमारी की'


उन्होंने कहा, "पिछले 8 सालों में ईडी ने 3000 छापेमारी की, लगभग 95 प्रतिशत छापेमारी विपक्ष के नेताओं पर, उसमें भी 0.5 प्रतिशत ही आरोप सिद्ध हुए. ईडी-सीबीआई का मिसयूज तो सब साफ देख सकते हैं और इनमें से जो-जो बीजेपी में गए, वो वाशिंग पाउडर निरमा में धुले, उनके खिलाफ सारे केस ड्रॉप कर दिए गए."


सौरभ भारद्वाज ने लगाया टॉर्चर करने का आरोप


वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है, "मनीष सिसोदिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो एक झूठा कबूल नामा साइन कर दें. कल सीबीआई ट्रायल कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने इसके संकेत दिए थे. कोर्ट ने इस बात का नाम भी लिया था. सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है, इसलिए टॉर्चर कर रहे हैं.


कांग्रेस पर भी बोला सौरभ भारद्वाज ने हमला


इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "कांग्रेस कभी भी विपक्ष के साथ नहीं हुई. अडानी-हिंडनबर्ग मामले में भी सरकार को सेफ पैसेज दिया गया. बीजेपी ने राजस्थान-हरियाणा में फर्जीवाड़ा करने वाले रॉबर्ट वाड्रा को जेल में नहीं डाला. जब केंद्र ने मुख्यमंत्री के घर पर छापा मारा तो अजय माकन ताली बजाते थे."


'अब तो एलजी फिनलैंड जाएं'


उन्होंने आगे कहा, "अब तो एलजी फिनलैंड जाएं. बच्चों की फाइनल परीक्षा आ गई तो कह रहे हैं हर जोन से शिक्षक को फिनलैंड भेजें. जहां-जहां बीजेपी को जोन कमेटी की जरूरत थी, वहां-वहां एल्डरमैन डाल दिए. तब जोन डिस्ट्रीब्यूट की? हमें नैतिकता सीखा रहे हैं, हम एलजी को आइना दिखा रहे हैं." सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अब सीबीआई कह रही है कि कोई कैबिनेट नोट मिसिंग है. अभी तक तो सीबीआई और बीजेपी प्रवक्ता कूद-कूद कर कह रहे थे कि सारे सबूत हैं. कल कुछ और मिसिंग बताकर मनीष सिसोदिया को यातना दोगे."


मनोज तिवारी के गाने को लेकर साधा निशाना


सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मनोज तिवारी ने गाया था 'बेबी बीयर पीकर नाचे छम्म-छम्म-छम्म, बेबी मतलब शिशु'. गुजरात चुनाव के पहले पीएम मोदी ने नकली क्लासरूम में बच्चों के साथ बैठकर देश को बेवकूफ बनाया, तब बाल आयोग कहां था? समय आ गया है बाल आयोग-महिला आयोग में नियुक्ति न्यूट्रल बोर्ड करे."


ये भी पढ़ें- Delhi Budget Session 2023: कैलाश गहलोत 21 मार्च को पेश करेंगे दिल्ली का बजट, 17 मार्च से शुरू होगा सत्र