Manish Sisodia ED Arrest News: दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. गुरुवार को मनीष सिसोदिया को ईडी ने लगभग 15 घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "मनीष को पहले सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया. सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला. कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते, तो आज ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. इनका एक ही मकसद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना, रोज नए फर्जी मामले बनाकर. जनता देख रही है, जनता जवाब देगी."


मनीष सिसोदिया से ईडी पिछले तीन दिनों से पूछताछ कर रही थी. ईडी ने पहले उनसे 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के संबंध में पूछताछ की थी, जो आप पार्टी/नेताओं को साउथ ग्रुप से कथित रूप से हवाला चैनल से प्राप्त हुई थी. ईडी ने उनसे हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के साथ संबंध के बारे में भी पूछताछ की थी.



26 फरवरी को सीबीआई ने किया था सिसोदिया को गिरफ्तार


इससे पहले दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में 26 फरवरी को सीबीआई ने लगभग 8 घंटों की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने 27 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया को पेश किया था. कोर्ट ने उन्हें 4 मार्च तक के लिए सीबीआई की रिमांड में भेज दिया था. वहीं 28 फरवरी को सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका डाली थी, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई से इनकार करते हुए राहत पाने के लिए हाईकोर्ट में जाने के लिए कहा था. उसी दिन सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.


10 मार्च को होनी है जमानत याचिका पर सुनवाई


इसके बाद कोर्ट ने 4 मार्च को सिसोदिया की सीबीआई रिमांड दो दिनों के लिए बढ़ा दी थी और उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 10 मार्च तारीख दी थी. वहीं 6 मार्च को कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. मनीष सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में शुक्रवार को सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होने वाली है, इस बीच अब ईडी ने भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें- Delhi New Ministers: सौरभ भारद्वाज और आतिशी के मंत्री बनने पर CM केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, दी ये सलाह