Manish Sisodia Custody: दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से ईडी (ED) ने बुधवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले (Delhi Excise Policy Scam Case) में लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। ईडी के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को सिसोदिया से तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है. मंगलवार की तरह ईडी की टीम बुधवार सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल पहुंची और सिसोदिया से 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के बारे में पूछताछ की, जो आप/उसके नेताओं को साउथ ग्रुप से हवाला चैनल के जरिए मिली थी. सिसोदिया से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के बारे में भी पूछा गया.


गौरतलब है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सीबीआई की ओर से पेश वकील ने कोर्ट में कहा था कि इस स्तर पर वे और सीबीआई रिमांड नहीं मांग रहे हैं, लेकिन अगले 15 दिनों में वे इसकी मांग कर सकते हैं. इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था.


10 मार्च को होनी है जमानत याचिका पर सुनवाई


इसके बाद 27 फरवरी को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट पेश किया था. कोर्ट ने उन्हें 4 मार्च तक के लिए सीबीआई की रिमांड में भेज दिया था. मनीष सिसोदिया ने 28 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका डाली थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने राहत पाने के लिए हाईकोर्ट जाने के लिए कहा था. उसी दिन सिसोदिया ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कोर्ट ने 4 मार्च को सिसोदिया की सीबीआई रिमांड दो दिनों के लिए बढ़ा दी थी और उनकी जमानत याचिका को 10 मार्च के लिए सूचीबद्ध किया था.


ये भी पढ़ें- Watch: दिल्ली के विजय पार्क में देखते ही देखते भरभरा कर गिरी 4 मंजिला इमारत, मौके पर दमकल विभाग मौजूद