Manish Sisodia ED Remand News: दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने 7 दिनों की ईडी की रिमांड में भेज दिया है. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. इस पर आप के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जज खुद आदेश पढ़ने नहीं आए. कोर्ट स्टाफ के माध्यम से वकीलों को जानकारी भिजवाई. यह भी कहा कि विस्तृत आदेश थोड़ी देर में अपलोड किया जाएगा. कोर्ट स्टाफ के माध्यम से वकीलों को जानकारी भिजवाई गई कि 17 मार्च तक की ईडी हिरासत दी जा रही है.
इससे पहले कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष सीबीआई न्यायाधीश एमके नागपाल को भी सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करनी थी, जो समय की कमी के कारण वह नहीं कर सके. सुनवाई के दौरान ईडी ने यह कहते हुए सिसोदिया की 10 दिन की हिरासत की मांग की कि उन्हें पूरे घोटाले की कार्यप्रणाली का पता लगाना है.
सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार
6 मार्च को न्यायाधीश एमके नागपाल ने मनीष सिसोदिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया. कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले सीबीआई को सात दिनों के लिए रिमांड दिया था. गौरतलब है कि सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, इसके बाद गुरुवार को ईडी ने भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर आप और बीजेपी में जमकर राजनीति हो रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi: सीएम केजरीवाल ने सिसोदिया को बताया 'प्रह्लाद' तो कपिल मिश्रा बोले- 'तिहाड़ में बैठकर एक दूसरे को...'