'मेरा और अरविंद केजरीवाल का क्या कसूर था...', जेल जाने को लेकर मनीष सिसोदिया का छलका दर्द
Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया का दावा है कि बीजेपी लोगों को बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं दिल्ली वालों को फ्री में नहीं दे सकती, इसलिए सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया.
Manish Sisodia Latest News: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार (21 August) को सुल्तानपुर माजरा में पदयात्रा के दौरान लोगों से कहा, "मेरा क्या कसूर था, जो इन्होंने मुझे डेढ़ साल जेल में रखा. मैं स्कूल ही तो बनवा रहा था".
उन्होंने कहा, "सीएम अरविंद केजरीवाल का क्या कसूर था, वो बिजली के बिल जीरो ही तो कर रहे थे. सीएम केजरीवाल को भ्रष्टाचार करना होता तो बिजली के बिल जीरो क्यों करते? बिजली महंगी करके चोरी ना कर लेते".
📍 सुल्तानपुर माजरा
— AAP (@AamAadmiParty) August 21, 2024
मेरा क्या क़सूर था जो इन्होंने मुझे डेढ़ साल जेल में रखा, मैं स्कूल ही तो बनवा रहा था
केजरीवाल जी का क्या क़सूर था, वो बिजली के Bill जीरो ही तो कर रहे थे।
केजरीवाल जी को भ्रष्टाचार करना होता तो बिजली के बिल जीरो क्यों करते? बिजली महँगी करके चोरी ना कर लेते।… pic.twitter.com/PZniuqgVAH
'इसलिए AAP नेताओं को जेल में डाला'
मनीष सिसोदिया के मुतबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भगवान का आशीर्वाद है. आप सबका प्यार है कि केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे. जो भी समस्याएं उनके जेल जाने के बाद आ रही हैं वो सभी समस्याओं को BJP से लड़कर दूर करवाएंगे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कहते थे कि हम बिजली बिल जीरो नहीं करने देंगे. हम स्कूल नहीं बनने देंगे. हम अस्पताल-मोहल्ला क्लिनिक नहीं बनने देंगे, लेकिन आपके बेटे अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी से लड़-लड़कर ये सब करके दिखाया. BJP ये सब काम नहीं कर सकती, इसलिए इन्होंने दिल्ली वालों के काम रोकने के लिए केजरीवाल को जेल में डाल दिया.
'बीजेपी ये सब नहीं कर सकती'
आप नेता मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, "बीजेपी ने आपके चहेते अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और मुझे जेल में डाल दिया, क्योंकि केजरीवाल ने स्कूल-अस्पताल ठीक कर दिए, बिजली के बिल जीरो और महिलाओं का बस सफर मुफ्त कर दिया. बीजेपी को ये सब काम करने नहीं आते, उन्हें सिर्फ काम रोकना और लड़ाई करना आता है".
MCD: 'एमसीडी के इतिहास में पहली बार मेयर ने...', दिल्ली BJP नेता का दावा