Manish Sisodia: जेल से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एबीपी न्यूज़ को इंटरव्यू दिया है. उन्होंने कहा कि BJP विपक्ष के नेताओं को जेल में डालना चाहती है. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए दावा किया गया कि अगर इसे नहीं रोका गया तो यह कल सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को भी पकड़ लेगी. 


मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे गिरफ्तार किया गया, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई और फिर सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. बीजेपी विपक्षी पार्टी के नेताओं के पीछे एजेंसी लगा रही है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि केवल राजनीतिक पार्टियों को ही निशाना नहीं बनाया जा रहा है बल्कि व्यापारियों के साथ भी ऐसा हो रहा है. हमारे व्यापारियों से केंद्रीय एजेंसियों के नाम पर उगाही हो रही है. 


लगा था 6-7 महीने में जेल से बाहर आ जाउंगा - सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि मुझे लगा मैं 6-7 महीने के बाद जेल से बाहर आ जाउंगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 17 महीने लग गए. ऐसे में अगर व्यापारी 17 महीने जेल में रहा तो उसका तो सारा व्यवसाय ठप हो जाएगा तो उन्हें भी इसका डर दिखाकर उगाही की जा रही है. 


मनीष सिसोदिया ने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान उन्हें सबसे ज्यादा अपनी पत्नी के लिए बुरा लगता था. जिसे सहन करना पड़ा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि परिवार के कारण मैं हिम्मत से लड़ पाया. पार्टी में अपनी भूमिका को किस रूप में देखते हैं? इस सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी जो उनके लिए तय करेगी वह वही काम करेंगे. 


सुनीता केजरीवाल के लिए यह बोले मनीष
केजरीवाल की गिरफ्तारी के दौरान सुनीता केजरीवाल ने पार्टी को संभाला और इस दौरान उनके राजनीति में आने को लेकर कई तरह के  सवाल चल रहे थे. इस पर मनीष सिसोदिया ने कहा, ''सुनीता केजरीवाल को लेकर जो खबरें चलती थीं उससे मुझे हंसी आती थी. केजरीवाल और हम दोनों का परिवार एक ही है. सुनीता जी बहुत बढ़ी लिखी महिला और अधिकारी रही हैं और शालीन महिला हैं. पार्टी के ऊपर संकट आया और पार्टी का सबसे बड़ा लीडर जेल गया जिसे जनता प्यार करती है. उनके मेसेज को जनता पहुंचाने का काम सुनीता जी ने अद्भुत तरीके से किया.''


ये भी पढ़ें- 'भारत ने कई क्षेत्रों में झंडे गाड़े, पर इन मामलों में...', स्वतंत्रता दिवस के 77 साल पूरे होने पर क्या बोले JNUSU अध्यक्ष