Manish Sisodia First Reaction: आम आदमी पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''आप सबको आजाद मनीष सिसोदिया का नमस्कार. 17 महीने तिहाड़ में सिर्फ मैंने कष्ट नहीं उठाया, आप सभी ने भी कष्ट उठाया.''
अरविंद केजरीवाल बाहर निकलेंगे- सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, ''बाबा साहब ने सपना देखा था कि कोई भी तानाशाही सरकार संविधान का बेजा इस्तेमाल नहीं करे. तानाशाही के खिलाफ संविधान बचाएगा. संविधान की ताकत की वजह से ही अरविंद केजरीवाल जी भी बाहर आएंगे. देश के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल बाहर निकलेंगे. हम सभी के लिए बहुत भावुक पल है. भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल, केजरीवाल.''
'सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद'
सिसोदिया ने कहा, "मुझे पता है पूरे देश में प्यार करने वाले इतने लोग थे...पिछले 17 मैं जेल में नहीं रहा, दिल्ली का एक-एक आदमी, दिल्ली के और देश के स्कूलों का एक-एक बच्चा दिल से मेरे साथ रहा है. मैं सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद करता हूं. ये तानाशाही के मुंह पर तमाचा है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि बाबा साहेब के कर्ज को कैसे उतारूंगा."
संघर्ष को नमन- संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने उनकी रिहाई पर कहा, "जेल के ताले टूट गये मनीष सिसोदिया छूट गये. सत्रह महीने के संघर्ष को नमन."
सिसोदिया ने लगाए इंकलाब जिंदाबाद के नारे
मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर निकलने के बाद 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाए. जेल के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे जिनका उन्होंने अभिवादन किया. आप सरकार की मंत्री आतिशी और पार्टी के सांसद संजय सिंह उन्हें लेने पहुंचे.
कल राजघाट जाएंगे पूर्व डिप्टी सीएम
बता दें कि कल शनिवार (10 अगस्त) को मनीष सिसोदिया सुबह 9 बजे पहले राजघाट जाएंगे. राजघाट के बाद मनीष सिसोदिया करीब सुबह 9:30 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी जाएंगे. सुबह 11:00 बजे मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे. जहां मनीष पार्टी नेताओं और समर्थकों से मुलाकात करेंगे और यहां पर उनका भाषण भी होगा.
Delhi Politics: मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार में करेंगे वापसी! उनको मिल सकते हैं ये विभाग