MCD Mayor Election News: एक दिन पहले दिल्ली नगर निगम मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव तीसरी बार स्थगित होने से आम आदमी पार्टी (AAP)के नेताओं में सख्त नाराजगी है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) कल की घटना के बाद से बीजेपी (BJP) पर लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. मंगलवार को उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में लिखा कि अब आप बीजेपी को हर मोर्चे पर करारा जवाब देगी. उन्होंने अपने ​ट्वीट में लिखा है कि अब आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को उनका हक दिलाने में लिए सड़क, सदन और अदालत तीनों मोर्चे पर एक साथ बीजेपी को मात देने का काम करेगी. 


डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए मंगलवार सुबह की ताजा ​ट्वीट में कहा कि एमसीडी चुनाव हारने के 2 महीने बाद भी बीजेपी Delhi को Mayor नहीं मिलने दे रही. यह दिल्ली की जनता से अन्याय है. उन्होंने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मेयर का चुनाव नहीं होने देने की रणनीति पहले से बनाकर एमसीडी पहुंचे थे. केंद्र ने गलत तरीके से MCD पर कब्जा किया. अब आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी को सड़क, सदन और अदालत में एक साथ लड़ाई लड़ेगी. 


इस वजह से सदन में फिर मचा हंगामा 


बता दें कि सोमवार यानी 6 फरवरी को एमसीडी (NCD) की पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव कराने के मकसद से सदन की बैठक तीसरी बार बुलाई थी. इस बार भी बीजेपी और आप के पार्षदों के हंगामे की वजह से चुनाव को आगे के लिए टाल दिया गया. कल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने आप के दो विधायकों के वोट डालने पर ऐतराज जताया. उसके बाद पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि तीनों पदों के लिए एक साथ चुनाव होंगे. साथ ही एलजी द्वारा नियुक्त काउंसर्स भी मतदान करेंगे.


पीठासीन अधिकारी के इस एलान पर आप पार्षद और नेता नाराज हो गए और सदन में हंगामा मचाने लगे. देखते-देखते ही आप (AAP) और बीजेपी पार्षदों ने अपने-अपने मुद्दे को लेकर भारी हंगामा मचाना शुरू कर दिया. पीठासीन अधिकारी की ओर से शांति की अपील के बाद भी हंगामा नहीं थमने पर एमसीडी मेयर चुनाव को तीसरी बार टाल दिया गया. 


यह भी पढ़ें:  जब PM मोदी ने रिजेक्ट कर दिए थे रेल मंत्री के सारे प्लान, फिर रात 11 बजे आए फोन ने...