Corona Warrior: सोमवार को दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) तीन कोरोना वॉरियर्स (Corona Warrior) के परिजनों से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों से हाल-चाल पूछा. साथ ही कोरोना शहीदों के ​परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक (1 crore rupees samman rashi Cheque to each families) भी प्रदान किया. जिन कोरोना वॉरियर्स के घरों पर जाकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक दिया, उनमें सिविल डिफेंस वॉलंटियर सतनाम सिंह, ओटी टेक्निशियन प्रेम बाबू और होम गार्ड रविंद्र सिंह का नाम शामिल है.


इसके अलावा, उन्होंने परिजनों से कहा कि दिल्ली सरकार हर मुश्किल में उनकी सहायता करने के लिए तैयार है. कोरोना वॉरियर्स के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात के दौरान सोमवार को मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक दिया. ताकि आगे चलकर उन्हें किसी भी चीज की समस्या न हो.


कोरोना वॉरियर्स के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात के दौरान सोमवार को मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक दिया. ताकि आगे चलकर उन्हें किसी भी चीज की समस्या न हो. सिसोदिया ने तीनों कोरोना वॉरियर्स के पजिरनों से ये भी कहा कि वे सदैव हम सबकी प्रार्थनाओं में हमारे साथ रहेंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।


जानें, कैसे कोविड-19 के की चपेट में आये कोरोना वारियर्स  


1. सतनाम सिंह 
कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वॉरियर सतनाम सिंह सरकारी सेवा सिविल डिफेंस वॉलंटियर के रूप में ड्यूटी पर तैनात थे. वह कोरोना ड्यूटी करते हुए कोविड—19 की चपेट में आ गए. बाद में कोरोना इन्फेक्शन की वजह से वह जान गंवा बैठे. 


2. प्रेम बाबू  


कोरोना के दौरान GTB अस्पताल के आपरेशन थियेटर में प्रेम बाबू ड्यूटी पर तैनात थे. उन्होंने कोरोना के दौरान पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी की. अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वो कोरोना के शिकार हो गए. उन्होंने हजारों लोगों की जान बचाने मे अहम योगदान दिया. इसके बावजूद वो खुद संक्रमित हुए और लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी.


3. रविंद्र सिंह


इसी तरह दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा के लिए होम गार्ड रविंद्र सिंह भी कोरोना के दौरान लोगों की सहायत के लिए ड्यूटी पर तैनात थे. पहले दो वॉलंटियर्स की तरह रविंद्र सिंह भी कोरोन की चपेट में आ गए.कोरोना से जंग लड़ते हुए उनका निधन हो गया. 


यह भी पढ़ें: Delhi Traffic News: दक्षिण, सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक जाम, कल तक लोगों का रहना होगा परेशान!