Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिये AAP नेता मनीष सिसोदिया युवाओं को अपने साथ इंटर्नशिप करने का मौक़ा दे रहे है. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि जो भी युवा चाहे वो इन चुनाव में उनके साथ जुड़कर दिल्ली चुनाव से जुड़ी रणनीति को बारीकी से सीख सकता है. मनीष सिसोदिया नेहा कि राजनीति में रुचि रखने वाले दिल्ली के युवाओं के लिए इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर है.
पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के युवाओं को इस अवसर का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया है. दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं. अगर आप कॉलेज में पढ़ते हैं और मनीष सिसोदिया की चुनाव की क्लास ज्वाइन करना चाहते हैं तो 'इंटर्नशिप विद मनीष सिसोदिया' पर तत्काल रजिस्टर करें.
चुनाव से जुड़ी हर बारीकियां सिखाएंगे मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर आपका लीडरशिप में दिलचस्पी है, अगर आप यह जानना चाहते हैं कि लीडर्स कैसे सोचते हैं? कैसे काम करते हैं? कैसे चुनावी कैंपेनिंग करते हैं? जनता के मुद्दों को कैसे समझते हैं? टीम कैसे बनाते हैं? जनता के साथ सार्थक संवाद कैसे करते हैं? तो आपका मेरी टीम में स्वागत है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा के लिए इस बार मैं जंगपुरा सीट से लड़ रहा हूं. आप जानते हैं शिक्षा से मेरा गहरा जुड़ाव है. इसलिए दिल्ली के युवाओं को मैं चुनाव की अपनी क्लास में आमंत्रित करना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि दिल्ली के युवा आकर मेरे साथ काम करें. अगर आप कॉलेज में पढ़ते हैं और चुनाव की मेरी क्लास ज्वाइन करना चाहते हैं. तो 'इंटर्नशिप विद मनीष सिसोदिया' पर आज ही रजिस्टर करें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मामले में चौंकाने वाला खुलासा, इन स्कूलों के छात्र ही निकले आरोपी