Manish Sisodia Judicial Custody: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल (Tihar Jail) ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल की सेंट्रल जेल नंबर एक में रखा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेल अधिकारियों का कहना है कि औपचारिकताओं पूरी करने के बाद सिसोदिया को जेल नंबर एक में रखा जाएगा. अधिकारी से पूछा गया कि जेल के अंदर सिसोदिया ने चश्मा, भगवद गीता, एक डायरी और एक कलम मांग की, जिसे अदालत ने भी अनुमति दी है. इस पर अधिकारी ने कहा कि यदि कोई विशिष्ट आदेश है, तो वह भी देखेंगे.
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 28 फरवरी को 8 घंटों की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद 27 फरवरी को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने उन्हें 4 मार्च तक के लिए सीबीआई रिमांड में भेज दिया था. फिर 4 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक के लिए बढ़ा दी थी. अब कोर्ट ने उनको 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ऐसे में मनीष सिसोदिया की होली जेल में ही कटेगी.
सीबीआई फिर मांग सकती है सीबीआई रिमांड
सीबीआई की ओर से पेश वकील ने कहा कि इस स्तर पर वे और सीबीआई रिमांड नहीं मांग रहे हैं, लेकिन अगले 15 दिनों में वे इसकी मांग कर सकते हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने यह आदेश दिया, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए एक आवेदन दायर किया गया है. यह प्रस्तुत किया गया है कि पुलिस हिरासत की अब जरूरत नहीं है और यदि आवश्यक हो तो बाद में इसकी मांग की जा सकती है. अदालात ने कहा कि दिए गए सबमिशन के मद्देनजर आरोपी को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है. सीबीआई की ओर से पेश वकील ने दलील दी कि आप नेता मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं और गवाह ''भयभीत'' हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi: एक ही दिन होलिका दहन और शब-ए-बारात, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ऐसा किया तो होगा एक्शन