Delhi Liquor Scam: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद अब ये भी तय हो गया कि वो तिहाड़ जेल (Tihar jail) में कहा रहेंगे? तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया को जेल नंबर एक के वार्ड नंबर 9 में रखा गया है. इस सेल में सभी तरह की सुविधां हैं. यहां पर रखने का एक मकसद यह भी है कि सिसोदिया की हर गतिविधि रिकॉर्ड में रहे. 


जानकारी यह भी है कि शुरुआती दिनों में मनीष सिसोदिया के साथ कोई कैदी नहीं रहेगा. आने वाले दिनों में उनके साथ एक कैदी रखा जाएगा. यह अभी तय नहीं है कि उनके साथ  कौन कैदी रहेगा या किस नेचर का कैदी रहेगा. फिलहाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जब तिहाड़ जेल पहुंचे तो सबसे पहले उनका मेडिकल टेस्ट करवाया गया. मेडिकल टेस्ट में उनकी रिपोर्ट सामान्य आई है. इसके बाद वो अपनी सेल में चले गए. इसके बाद मनीष सिसोदिया को एक स्पर्श किट दी गई. इस किट में दैनिक उपयोग का सभी सामान होता है. मसलन, ब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, बर्तन होते है.


पहले दिन जेल में 7 बजे किया डिनर


बता दें कि हर रोज शाम साढ़े छह बजे से साढ़े सात के बीच डिनर का टाइम होता है. तिहाड़ जेल पहुंचे मनीष सिसोदिया ने तय समय पर ही जेल में डिनर किया. डिनर में दाल, रोटी, चावल, आलू और मटर की सब्जी थी.


क्या है जेल नंबर एक की खासियत 


तिहाड़ के एक नंबर जेल के जिस वार्ड नंबर 9 में सीएम अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी मंत्री मनीष सिसोदिया को रखा गया है वो बुजुर्गों की सेल है. पूरे सेल सीसीटीवी की निगरानी में है. इसके अलावे भी यहां पर कई अन्य तरह की सुविधाएं हैं. जेल अधिकारी यहां से सिसोदिया की हर गतिविधि का हिसाब रख सकते हैं.  


यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: 16 साल की लड़की को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता का अस्पताल में जारी है इलाज