BJP On Manish Sisodia Letter: दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से शुक्रवार को देश के नाम पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शैक्षणिक योग्यता को लेकर सवाल उठाया गया था. इसके बाद अब बीजेपी ने तीखे शब्दों में मनीष सिसोदिया पर पलटवार किया है. बीजेपी ने सिसोदिया को नसीहत देते हुए कहा है कि 21 साल के कुशल नेतृत्व को डिप्लोमा धारक की तरफ से सीख दी जा रही है, यह बेहद हास्यास्पद है. यह बहानेबाजी और झूठे प्रचार का खेल आप की ओर से खेला जा रहा है. इससे देश की जनता भली-भांति समझ रही है. सबसे पहले तो वह घोटाले को लेकर दिल्ली की जनता के सामने अपनी जवाबदेही तय करें.


बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा, "यह बेहद हास्यास्पद है कि एक डिप्लोमा धारक भ्रष्ट व्यक्ति की ओर से 21 साल तक कुशल नेतृत्व देने वाले दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाया जा रहा है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के नए आयाम को ही नहीं छू रहा बल्कि दुनिया के बड़े से बड़े देशों के आंख में आंख मिलाकर बात कर रहा है."


'पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत हर मोर्चे पर हो रहा मजबूत'


खेमचंद शर्मा ने आगे कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आज हर मोर्चे पर मजबूत हो रहा है. शर्म आनी चाहिए इन नेताओं को जिन्होंने भ्रष्टाचार-घोटाले करके केवल अपने पद का ही दुरुपयोग नहीं किया बल्कि दिल्ली की जनता को भी धोखे में रखा. बस यही कहूंगा कि जेल में लंबा समय है उनके पास जो पाप उन्होंने किए हैं उस पर आत्मचिंतन करें."


कम पढ़े-लिखे पीएम को बताया देश के लिए खतरनाक


गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से मनीष सिसोदिया के लिखे गए पत्र को ट्वीट किया गया. इसमें उन्होंने कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को देश के लिए खतरनाक बताया है. साथ ही यह भी कहा कि विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की तरफ से किए गए समझौते को समझने में पीएम सफल नहीं हैं. विज्ञान और तकनीक में जहां दुनिया आगे बढ़ रही है, वहीं देश में कम पढ़े-लिखे पीएम की वजह से भारत के युवाओं को पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 'Microsoft' के फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, दिल्ली में बैठकर अमेरिकी नागरिकों को बनाते थे निशाना