Manish Sisodia Letter: मनीष सिसोदिया की भावुक चिट्ठी पर AAP की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कुछ कहा?
मनीष सिसोदिया की भावुक चिट्ठी पर AAP की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कुछ कहा?
Manish Sisodia Latest News: आम आमदी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लंबे अरसे बाद तिहार जेल से अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चिट्ठी लिखी है. उनके पत्र को आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर उसे सभी से साझा किया है. आप की ओर से जारी प्रतिक्रिया में कहा गया है, "जेल से शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया जी ने अपनी विधानसभा के लोगों के लिए लिखा भावुक संदेश भेजा है."
दरअसल, मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा है कि पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई है. सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया. उन्होंने कहा है कि, जैसे ही आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं.
जेल से शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया जी ने अपनी विधानसभा के लोगों के लिए लिखा भावुक संदेश ❤️
— AAP (@AamAadmiParty) April 5, 2024
इस संदेश को ज़रूर पढ़ें: pic.twitter.com/C6fcagH6ZZ
सिसोदिया ने किन बातों का किया जिक्र
मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में अपने विधानसभा के लोगों, सीएम अरविंद केजरीवाल, पत्नी सीमा सिसोदिया, दिल्ली के लोगों के सहयोग का जिक्र करते हुए लिखा है कि अंग्रेजी साम्राज्य के दमन ने भी देशवासियों को आजादी हासिल करने से रोक नहीं पाई. वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी.
विकसित देश के लिए बेहतर शिक्षा जरूरी
अंग्रेजों ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला था. जबकि मंडेला मेरी प्रेरणा हैं और आप सब मेरी ताकत हैं. उनके मुताबिक विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा और स्कूल का होना जरूरी है. सीएम अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई. अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है.
पत्नी सीमा का रखा ख्याल
उन्होंने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा है. मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा है. वह आप सबकी बात करते हुए वह भावुक हो जाती है.आप सब अपना ख्याल रखिए.
अरविंद केजरीवाल डरा नहीं सकते
मनीष सिसोदिया ने चार अप्रैल को अपने एक पोस्ट एक्स में लिखा कि तानाशाह को लगता हैं कि वो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर उन्हें डरा देंगे और जनता कि सेवा करने से रोक देंगे. शायद तानाशाह को ये नहीं पता की ये वही अरविंद केजरीवाल है जो सालों पहले बिना किसी पार्टी या मुख्यमंत्री पद के दिल्ली की जानता के लिए सड़कों पर लड़ रहे थे. इसी संघर्ष और जज्बे के कारण आज पूरी दिल्ली अरविंद केजरीवाल को सिर्फ एक मुख्यमंत्री नहीं बल्कि अपना बेटा मानती है.
Delhi Weather: दिल्ली में हीटवेव की संभावना, जानें- अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम