Manish Sisodia Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर चल रही विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पदयात्रा शुरू कर दिल्ली की हर विधानसभा सीट तक जाएंगे और लोगों से जुड़ेंगे.
उन्होंने कहा, ''आम आदमी पार्टी और दिल्ली की जनता भी तैयार है. इस चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाया जाएगा. मनीष सिसोदिया हरियाणा में भी प्रचार करेंगे. बैठक में सभी विधायक आए थे और सभी ने आश्वासन दिया कि वे पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे.''
मनीष सिसोदिया से लोग मिलना चाहते हैं- संदीप पाठक
संदीप पाठक ने आगे कहा, ''हम बीजेपी को दिखा देंगे कि एक पार्टी को तोड़ने से कोई फायदा नहीं होने वाला है. AAP पहले से भी ज्यादा ताकत के साथ उभरेगी. हम 14 अगस्त को पदयात्रा शुरू करेंगे क्योंकि लोग मनीष सिसोदिया से मिलना चाहते हैं. बीजेपी की ओर से बाधा डालने की इतनी कोशिशों के बाद भी सभी काम पूरे हो गए हैं. पानी और बिजली आपूर्ति, स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक चालू हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''मनीष सिसोदिया जी के पास बहुत फोन कॉल्स, मैसेज आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं वेलकम बैक. तो मनीष सिसोदिया जी जनता के पास जाएंगे और उनसे बातचीत करेंगे. पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी ने जितने काम किए हैं, मुझे नहीं लगता है कि इस देश के इतिहास में किसी दूसरी पार्टी ने किए होंगे.''
तानाशाह के ज़ुल्म का जवाब देने के लिए तैयार- आप
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, ''तानाशाह के ज़ुल्म का जवाब देने के लिए तैयार हैं AAP के विधायक. AAP के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक की.''
इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के अलावा राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय, मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, इमरान हुसैन समेत सभी विधायक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: