Delhi Liquor Policy Case: पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देकर मनीष सिसोदिया ने मांगी अंतरिम जमानत, दिल्ली HC ने CBI को भेजा नोटिस
Manish Sisodia News: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है. उन्हें अपनी पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए राहत की मांग की है.
Delhi News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा आधार का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत (Interim bail) के लिए दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का रुख किया है. बुधवार को कोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को नोटिस जारी कर दिया है.
दरअसल, 25 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद से उनका इलाज जारी है. एक दिन बाद यानी 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम सिसोदिया से मिलने अपोलो अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल में उन्होंने सीमा सिसोदिया से बातचीत की. उन्होंने मनीष सिसोदिया की पत्नी से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही डॉक्टरों से भी उनकी तबीयत का जायजा लिया.
अपोला अस्पताल में सीमा सिसोदिया से मुलाकात के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया था कि अस्पताल में अभी सीमा भाभी मनीष जी की पत्नी से मिलकर आ रहा हूं. वह 24 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी है. यह बहुत ही गंभीर बीमारी है. उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितता के आरोप में सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. तभी से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं.
मल्टीपल स्केलेरोसिस क्या है
यह एक आटो इम्यून सिस्टम से संबंधित बीमारी है. यह इंसान के सेंट्रल नर्व सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित करता है। यह एक ऐसी बीमारी है जिससे प्रभावित व्यक्ति के दिमाग और शरीर के बीच संतुलन समाप्त हो जाता है. इस बीमारी की वजह से मस्तिष्क और शरीर के बीच तालमेल बना रहना संभव नहीं हो पाता. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को देखने में असुविधा, बोलने में असुविधा, ध्यान केन्द्रित कर पाने में परेशानी और कमजोरी महसूस होता है.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में मास्क पहनकर लड़की ने किया बवाल डांस, लोगों ने कहा- 'ये मेट्रो करवाएगी बंद'