Manish Sisodia News Highlights: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, बीजेपी बोली- 'CM केजरीवाल भी रिजाइन करें'
Manish Sisodia News Highlights: राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को उनके वकील, पत्नी और बेटे से हर रोज मिलने की छूट दी है.
LIVE
Background
Manish Sisodia News Highlights: दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में मसले पर बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के बीच सियासी जंग और कानूनी लड़ाई चरम पर है. फिलहाल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार मार्च तक के लिए सीबीआई (CBI) की हिरासत में भेजा दिया है. सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि रिमांड के दौरान मनीष सिसोदिया को हमेशा सीसीटीवी कवरेज में रखा जाए. साथ ही सीसीटीवी फुटेज संभाल कर रखी जाए. हर हर 48 घंटे में उनका मेडिकल टेस्ट कराने का निर्देश भी दिया है.
दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब आबकारी नीति मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद 26 फरवरी को आठ घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. 27 फरवरी को डिप्टी सीएम का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया था. साथ ही अदालत से 5 दिन के लिए रिमांड पर लेने की मांग की थी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की मांग स्वीकार करते हुए सिसोदिया को 4 मार्च तक के लिए हिरासत में भेज दिया.
दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आमदी पार्टी ने सोमवार को देश की कई राज्यों में प्रदर्शन किया. दिल्ली में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि आप नेता को केंद्र के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है. वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली आबकारी नीति को तय करने में डिप्टी सीएम ने अहम भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं, इस मामले में दिल्ली सरकार के खजाने को नुकसान पहुंचाने के साथ भ्रष्टाचार में भी लिप्त रहे.
इस मामले में सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के संतोषजनक जवाब न मिलने की वजह से गिरफ्तार किया गया. उनसे इस मामले में और पूछताछ की जरूरत है. यही वजह है कि हमने विशेष अदालत से उनकी रिमांड की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.
मनीष सिसोदिया के विभागों का हुआ बंटवारा
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है. मनीष सिसोदिया के विभाग को मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद में बांटा गया है.
कैलाश गहलोत को कौन-कौन सा विभाग मिला?
वित्त
योजना
लोक निर्माण विभाग
पावर ए
घर
यूडी
सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण
पानी
किसी-किस विभाग की मिली राजकुमार आनंद को जिम्मेदारी?
शिक्षा
भूमि और भवन
जागरूकता
सेवाएं
पर्यटन
कला संस्कृति और भाषा
श्रम
रोजगार
स्वास्थ्य
इंडस्ट्रीज
Manish Sisodia Resigned: किसे मिलेगा मनीष सिसोदिया का विभाग?
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए जाएंगे. मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 18 विभागों की जिम्मेदारी है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता 6.45 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता 6 बजकर 45 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर आप पर साधा निशाना
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर आप पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्ली की जनता की जीत हुई. भ्रष्ट मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से इस्तीफ़ा देना पड़ा. जेल से सरकार चलाने का पाप बंद करना पड़ा. भ्रष्ट मंत्रियों को बचाने की केजरीवाल की सारी कोशिशें फेल हो गई.'
दिल्ली की जनता की जीत हुई
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 28, 2023
भ्रष्ट मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से इस्तीफ़ा देना पड़ा
जेल से सरकार चलाने का पाप बंद करना पड़ा
भ्रष्ट मंत्रियों को बचाने की केजरीवाल की सारी कोशिशें फेल हो गई pic.twitter.com/IIM5BmI1Yx
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आप पार्टी corruption रिकार्ड बना रही है. आप केवल घोटाला करती है. 11 लोग आप के जेल में हैं.