Manish Sisodia News Live: 'CM केजरीवाल और सहयोगी अफसरों के खिलाफ चलाएं देशद्रोह का मुकदमा', कांग्रेस नेता की एलजी से अपील
Manish Sisodia Resignation:दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा है कि 8 साल से लगातार ईमानदारी और सच्चाई से काम करने के बावजूद भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं.
LIVE
![Manish Sisodia News Live: 'CM केजरीवाल और सहयोगी अफसरों के खिलाफ चलाएं देशद्रोह का मुकदमा', कांग्रेस नेता की एलजी से अपील Manish Sisodia News Live: 'CM केजरीवाल और सहयोगी अफसरों के खिलाफ चलाएं देशद्रोह का मुकदमा', कांग्रेस नेता की एलजी से अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/43fe43c8478d7d6899e16a5ebd1a75ee1677644670182645_original.jpg)
Background
Manish Sisodia Resignation News: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) और सत्येंद्र जैन ने अंतत: मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने से पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Manish sisodia Letter to Arvind Kejriwal) को एक पत्र लिखा. उन्होंने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को 'झूठा' करार दिया है. साथ ही अपने रुख पर अडिग रहते हुए मंगलवार को अपने इस्तीफे में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आठ साल से लगातार ईमानदारी और सच्चाई से काम करने के बावजूद भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं. सीएम केजरीवाल को लिखे पत्र में उन्होंने अपना दर्द खुलकर बयां किया है.
दरअसल, दिल्ली शराब कांड (Delhi Liquor Scam) में सीबीआई (CBI) द्वारा रविवार को गिरफ्तारी और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद डिप्टी सीएम ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा था. चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों का इस्तीफा मिलते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तत्काल स्वीकार कर लिया. अब आप दोनों मंत्रियों के इस्तीफे को नैतिकता के नजरिए से देख रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी इस घटनाक्रम पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ आक्रामक है. बीजेपी का कहना है कि आप ने जिस मनीष सिसोदिया को पारदर्शिता की प्रतिमूर्ति बताते नहीं थकती थी, अब उनका इस्तीफा ले लिया. क्या यही केजरीवाल सरकार की नैतिकता की मिसाल है. हकीकत यह है कि मंत्रियों के इस्तीफे को स्वीकार करना आम आदमी पार्टी की मजबूरी है.
तेजी से बदल रहा दिल्ली का सियासी समीकरण
दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले में देश की राजधानी के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली का सियासी समीकरण तेजी से बदल रहा है. शीर्ष अदालत ने न केवल सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड में भेजने के साथ मंगलवार को उनकी याचिका भी खारिज कर दी. इसका नतीजा यह निकला कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपने कैबिनेट को नए सिरे से पुनर्गठित करने के लिए बाध्य हुए हैं. उन्होंने मनीष सिसोदिया को दिए 18 मंत्रालयों को कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के बीच बांट दिए गए हैं.
अब कैलाश गहलोत पेश करेंगे बजट
अब दिल्ली का बजट विधानसभा में कैलाश गहलोत ही पेश करेंगे. साथ ही आतिशी मर्लेना, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को मंत्रिमंडल में शामिल होने की रेस में आ गए हैं. यानी सीएम केजरीवाल बहुत जल्द अपने मंत्रिमंडल का पुनर्गठन भी करेंगे. वहीं, प्रमुख विपक्ष पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर हमला तेज कर दिया है. साफ है कि, केजरीवाल सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर जारी सियासी जंग अभी थमने वाला नहीं है.
Delhi News Live: एजली ने केजरीवाल सरकार को दी विभागों के बंटवारे की इजाजत
दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को नए विभागों की जिम्मेदारी देने के लिए सीएम केजरीवाल के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने मंजूरी दी. बीते शाम सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के 18 विभागों में से 8 विभाग कैलाश गहलोत को और 10 विभाग राजकुमार आनंद को देने का फैसला किया था.
Delhi News Live: AAP दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद कांग्रेस दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को भ्रष्ट बता उनका इस्तीफा मांग रही है. इसके अलावा, कांग्रेस के नेता नैतिकता के आधार पर सीएम केजरीवाल से पद छोड़ने को भी कह रहे हैं.
Congress appeal to LG: सीएम केजरीवाल के खिलाफ चलाएं ये मुकदमा
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से कथित तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य सभी अधिकारियों के खिलाफ देशद्रोह अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने का अपील की.
Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में पंजाब सरकार भी शामिल: सूत्र
दिल्ली की शराब नीति घोटाले में पंजाब की सरकार और अधिकारियों का भी इस्तेमाल किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पंजाब में आबकारी अधिकारियों के जरिए शराब व्यापारियों पर 6 फीसदी मार्जिन देने का दबाव बनाया और ना देने पर फैक्ट्री बंद करा दिल्ली में शराब लाइसेंस सरेंडर करवाया.
Sanjay Singh attack on PM Modi: महंगा सिलेंडर खरीद राष्ट्र निर्माण में करें योगदान
आप सांसद संजय सिंह ने होली से ठीक पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आप होली पर 50 रुपए घरेलू और 350 रुपए महंगा व्यावसायिक सिलेंडर खरीदकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)