Manish Sisodia Latest News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मिली जमानत की शर्त को हटा दिया है. इसे लेकर खुद उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का हृदय से आभार, जिसने जमानत की शर्त को हटाकर राहत प्रदान की है.


सिसोदिया ने आगे लिखा, "यह निर्णय न केवल न्यायपालिका में मेरी आस्था को और मजबूत करता है, बल्कि हमारे संवैधानिक मूल्यों की शक्ति को भी दर्शाता है. मैं हमेशा न्यायपालिका और संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों का सम्मान करता रहूंगा. जय भीम, जय भारत."


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत की शर्तों में छूट दी है. सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को थाने में 2 बार पेश होने की शर्त पर रोक लगा दी है. अब तक उन्हें सप्ताह में 2 बार थाने में पेश होने पड़ता था. दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया कई महीने जेल में रहने के बाद इस समय जमानत पर बाहर हैं.


चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं मनीष सिसोदिया


गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुट चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने इस बार उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा सीट से टिकट दिया है. उन्होंने भरोसा जताया है कि इस सीट से एक बार फिर आप की जीत होगी. जंगपुरा सीट पर मौजूदा विधायक प्रवीण कुमार हैं.


मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा, "मैं आज जंगपुरा विधानसभा से अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर रहा हूं. सीट बदलने पर उन्होंने कहा कि मैं ही बदल रहा हूं. जंगपुरा के कार्यकर्ता पहले से ही चुनाव लड़ते रहे हैं. जंगपुरा के लोगों की बदौलत और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी इस विधानसभा से हमेशा जीतते हुए आई है. हमें उम्मीद है कि इस विधानसभा सीट पर पार्टी आगे भी चुनाव जीतेगी.