सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, मनीष सिसोदिया क्या बोले?
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार (13 सितंबर) को बड़ी राहत मिली. इसपर आप ने खुशी जताई है.
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में जमानत मिलने पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुशी जताई जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि झूठ और साज़िशों के ख़िलाफ़ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है.
आप के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने कहा, ''एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था.''
झूँठ और साज़िशों के ख़िलाफ़ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है.
— Manish Sisodia (@msisodia) September 13, 2024
एक बार पुनः नमन करता हूँ बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था. pic.twitter.com/2yJDqz2W6w
सिसोदिया ने कहा, ''सत्यमेव जयते - सत्य की शक्ति से टूटे तानाशाह की जेल के ताले.'' वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है.
He is back 🔥 pic.twitter.com/Kfsrd0AZPJ
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2024
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 21 दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी. उन्होंने फिर सरेंडर किया. बाद में उन्हें ईडी के मामले में जमानत मिल गई. उन्हें आज सीबीआई के मामले में जमानत मिली है. अब वो आज जेल से बाहर आ सकते हैं. उन्हें 10-10 लाख के दो निजी मुचलके भरने होंगे.
अरविंद केजरीवाल की जमानत पर एडवोकेट संजीव नासियार ने कहा कि सीबीआई मामले में जमानत मिल गई है. यह राहत का बड़ा दिन है. सीएम पिछले 5 महीने से जेल में बंद थे. जहां तक गिरफ्तारी का सवाल है, दोनों जजों के अलग-अलग विचार हैं. आदेश आने के बाद ही मैं इस पर टिप्पणी कर पाऊंगा. कुछ सामान्य शर्तें हैं. सीबीआई से जुड़े मामलों पर वह कोई सामान्य टिप्पणी नहीं कर पाएंगे क्योंकि मामला विचाराधीन है. उन्हें जब भी बुलाया जाएगा, कोर्ट में उपस्थित रहना होगा. वह प्रचार कर पाएंगे. हम जल्द ही उन्हें दिल्ली और फिर हरियाणा में देखेंगे.
आज जेल से बाहर आएंगे CM अरविंद केजरीवाल, AAP को कितनी बड़ी राहत?